Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, जीत के बाद क्या कहा 'सुपरमैन' कोहली और 'सुपर कप्तान' धौनी ने

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2016 11:28 AM (IST)

    भारत को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में एक करार दिया। जबकि कप्तान धौनी ने विराट की जमकर तारीफ की।

    Hero Image

    मोहाली। भारत को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में एक करार दिया। जबकि कप्तान धौनी ने विराट की जमकर तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने रविवार को मैच के बाद कहा, 'युवी के साथ साझेदारी अच्छी रही और बाद में धौनी ने मुझे शांत बनाए रखा। हम हमेशा तेजी से रन चुराते हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है। इसलिए आप जिम जाते हो, फिटनेस पर ध्यान देते हो। उसका आज फायदा मिला। यह मेरी चोटी की तीन पारियों में से एक थी।'

    कोहली ने इसके साथ ही दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया जो बड़ी संख्या में पीसीए स्टेडियम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय था। उनके समर्थन से मुश्किल दौर से आगे बढ़ने में मदद मिली। आपको हर मैच में चुनौती चाहिए इससे एक क्रिकेटर के रूप में आप में सुधार होता है। मैं जीत से बहुत खुश हूं और समझ में नहीं आ रहा है क्या कहूं।'

    वहीं टीम इंडिया के सुपर कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने जीत के बाद कहा, 'यह पहला अवसर नहीं था जबकि मैंने उसकी (विराट) पारी का लुत्फ उठाया। वह पिछले कुछ सालों से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है और अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा है। वह टीम के लिए रन बनाने के लिए बहुत भूखा है।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें