ससुराल से फरार नवविवाहिता घूम रही थी प्रेमी संग बाजार, हुआ ये हाल
शादी के बाद अपने प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ बजार घुम रही थी। इस दौरान पुलिस ने महिला को प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया।
सारण [जेएनएन]। थाना क्षेत्र के पचभिडा गांव से प्रेमी संग फरार एक नवविवाहिता को तरैया थाना पुलिस ने मशरक से प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में नवविवाहिता के पति व पचभिडा गांव निवासी मोतीलाल साह के पुत्र सुजीत साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि उनकी शादी तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव निवासी स्व. संजय साह की पुत्री संध्या कुमारी से गत 9 मई को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। इस बीच 23 मई को संध्या देवी रात्रि में करीब दो बजे घर से निकल गयी।
खोजबीन में पता चला कि वह अपने प्रेमी लौवां गांव निवासी मंशी पंडित के पुत्र ललन पंडित के साथ शादी करने की नियत से फरार हो गई है। नवविवाहिता संध्या के पति सुजीत साह ने अपने पत्नी के प्रेमी ललन पंडित, मंशी पंडित तथा शिबू पंडित को आरोपित करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी।
बताया जाता है कि शादी के पूर्व से ही ललन पंडित और संध्या के बीच प्रेम प्रसंग चलता था। उसकी मां आशा कार्यकर्ता के रूप में काम कर बच्चों का भरण पोषण करती है। वह बेहद ही गरीब परिवार से आती है। शादी में गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोग आर्थिक मदद भी किये थे।
यह भी पढ़ें: फेसबुक ने 12 वर्ष पहले गुम हुए बेटे को मां से मिलवाया
परन्तु विवाह के दूसरे ही दिन संध्या अपने मायके चली गई थी। जिसे पुन: समझा-बुझाकर ससुराल पचभिडा लाया गया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के फिराक में लगी थी। पुलिस को भनक लगी कि दोनों मशरक में घूम रहे है। पुलिस मशरक पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर तरैया थाना लाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।