कंगन घाट टेंट सिटी में बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'कंगना कौर'
गुरु गाेविंद सिंह प्रकाशोत्सव में आए उत्तर प्रदेश के एक दंपती को बेटी की प्राप्ति हुई। कंगन घाट टेंट सिटी में जन्म के कारण परिजनों ने उसका नाम कंगना कौर रख दिया है।
पटना [अमित आलोक]। प्रकाश पर्व में आए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के पांडली मांडू के निवासी परमजीत सिंह व प्रीति प्रेम सिंह के लिए यह गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद है। कंगन घाट टेंट सिटी में उन्हें एक बेटी हुई। कंगन घाट टेंट सिटी में जन्म के कारण परिजनों ने बच्ची का नाम 'कंगना कौर' रखा है।
बीती रात कंगन घाट टेंट सिटी में अचानक बच्ची के रोने की आवाज से लोग आश्चर्य में पड़ गए। पहुंचने पर पता चला कि वहां रह रही प्रीति ने एक बेटी को जन्म दिया है। फिर, श्रद्धालु जच्चा-बच्चा को टेंट सिटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। वहां से उन्हें गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भेज दिया गया।
पाकिस्तान में बिहार के प्रति बढ़ा विश्वास, CM नीतीश की वाह-वाह
टेंट सिंटी में बच्ची के जन्म से इलाज करने वाले डॉक्टर भी खुश दिखे। डॉ. प्रेमलता वर्मा ने प्रीति के स्वास्थ्य की जांच की तो बच्ची को डॉ. अरविंद कुमार ने टीका लगाया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बच्ची के लिए कपड़े मंगवाए तथा खुशी में लड्डू बांटे। टेंट सिंटी में बच्ची के जन्म पर वहां ठहरे श्रद्धालुओं ने भी खुशियां बांटीं। लोगों ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।