तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में दिखा ड्रोन, मची खलबली, सुरक्षा की खुली पोल
गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की पोल तब खुलती दिखी, जब एक श्रद्धालु ने तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब में ड्रोन उड़ाया। बाद में पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।
पटना [जेएनएन]। गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का आना जारी है। इस दौरान आतंकी हमले की आशंका की इंटेलिजेंस सूचना को लेकर पुलिस विशेष सतर्क है। लेकिन, नए साल के पहले दिन इस सुरक्षा में तब सेंध लग गई, जब किसी श्रद्धालु ने तख्त श्री हिरमंदिर साहिब परिसर में कैमरा लगा ड्रोन उड़ाया।
जानकारी के अनुसार तख्त रभ् हरिमंदिर साहिब परिसर में अचानक एक ड्रोन को उड़ते देख अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने इसे आतंकी कार्रवाई माना तो कई इसका मजा लेते दिखे। इस बीच सुरक्षाकर्मी हतप्रभ दिखे। कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन उड़ा रहे व्यक्ति की शिनाख्त कर उसे उतरवाया तथा कब्जे में ले लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पुलिस के अनुसार वह कोई विदेशी श्रद्धालु है।
बहरहाल, कड़ी सुरक्षा के बावजूद तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में कैमरायुक्त ड्रोन की उड़ान ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस के आला अधिकारी इस बाबत चुप हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।