Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में बिहार के प्रति बढ़ा विश्वास, CM नीतीश की वाह-वाह

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 10:30 PM (IST)

    प्रकाश पर्व के आयोजन से पाकिस्तान में बिहार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सीएम नीतीश की वाह-वाह हो रही है। ये बातें वहां से आए सिख श्रद्धालुओं ने बताई।

    पटना [जेएनएन]। भारत-पाक सीमा पर तनाव अपनी जगह, धार्मिक सद्भाव अपनी जगह। कुछ ऐसा ही नजारा पटना में दिखा, जब पाकिस्तान से 50 सिख श्रद्धालुओं का जत्था दशमेश गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा। उन्होंने बताया कि उनके देश में बिहार के प्रति विश्वास बढ़ा है। वहां सीएम नीतीश कुमार की वाहवाही हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जत्था प्रमुख प्रीतम सिंह ने बताया कि लंबे समय से इच्छा थी कि गुरु घर में मत्था टेक आशीर्वाद लें। 350वें प्रकाश पर्व में शामिल होना किस्मत की बात है। पाकिस्तानी मेहमानों ने कहा कि बिहार सचमुच तरक्की कर रहा है। गुरु की नगरी पटना साहिब में चारों ओर बदलाव है। पाकिस्तान में बिहार की बेहतर सरकार और वजीर-ए-आलम नीतीश कुमार की वाहवाही रही है। पाकिस्तान में बिहार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

    लालू ने की CM अखिलेश की तारीफ, बताया 'भारत का भविष्य'

    रविवार को पाकिस्तानी जत्थे ने तख्त श्री हरमंदिर, कंगन घाट, बाललीला गुरुद्वारा का भ्रमण किया। शाम को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में कथा-प्रवचन के दौरान गुरु महाराज के शस्त्र का दर्शन किया। उनकी खड़ाऊं व गुरु महाराज से जुड़ी स्मृतियों को देखा।

    नए साल में लालू के लाल बने कन्हैया, गायों के बीच खूब बजाई बांसुरी

    सिख जत्थे ने कंगन घाट पर गुरु महाराज द्वारा गंगा में कंगन फेंके जाने वाले स्थल को देखा। बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु महाराज के बचपन की स्मृतियों का दर्शन किया।

    पटना में गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का आगाज, दूसरा दिन आज