Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का आगाज, दूसरा दिन आज

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 10:28 PM (IST)

    नए साल के पहले दिन पटना में गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव का आगाज हो गया। यह कार्यक्रम पांच दिन तक चलेगा। आज इसका दूसरा दिन है।

    पटना [जेएनएन]। श्री गुरु गोविद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो गया है। नववर्ष के पहले दिन आयोजन सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 4.15 बजे भाई विक्रम सिह हजूरी रागी जत्था के कीर्तन से पंडाल में धार्मिक आयोजन प्रारंभ हुआ। सुबह 6.15 बजे अरदास तथा हुक्मनामा के पश्चात संगतों के बीच कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। नादेड़ के तख्त सचखंड जी हजूर साहिब के रागी जत्था भाई साहिब द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया। दमदमी टकसाल के मुखी संत ज्ञानी हरनाम सिह खालसा द्वारा दशमेश गुरु के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

    प्रकाशोत्सव : पांच लाख लोगों ने लगाई गुरु दरबार में हाजिरी

    इसके पश्चात तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दरबार हॉल में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिह ने गुरु महाराज के शस्त्र दर्शन कराया। अरदास, हुक्मनामा के बाद तख्त श्री दमदमा साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई गुरदित सिह के कीर्तन से संगत निहाल हुई।

    पाकिस्तान में बिहार के प्रति बढ़ा विश्वास, CM नीतीश की वाह-वाह

    केशगढ़ साहिब के हजूरी कथा वाचक ज्ञानी चरणजीत सिह ने दशमेश गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला। अमृतसर के भाई सतिंदरबीर सिह तथा भाई कृपाल सिह के शबद कीर्तन से संगत निहाल हुई।

    शाम पांच बजे से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के भाई जोगिदर सिह के कीर्तन से संगत निहाल हुई। देर रात अरदास, हुक्मनामा के बाद समागम की समाप्ति हुई।