Result Scam: पहले बेची बोर्ड की वेबसाइट, फिर बिक गया रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर फरार होने वाले लालकेश्वर प्रसाद ने इस साल बोर्ड का रिजल्ट बेचा ही, पिछले साल बोर्ड की बेबसाइट भी बेच दी थी।
पटना [जेएनएन] । रिजल्ट घोटाले के सामने आने के बाद लालकेश्वर प्रसाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर फरार तो हो गए पर उनके कार्यकाल को उनके काले कारनामों के लिए याद किया जाएगा। अब तक किसी अध्यक्ष ने ऐसे कारनामे नहीं किए थे, जिसके लिए देश एवं दुनिया में बिहार की इतनी बदनामी हुई हो।
पढ़ेंः अवध विवि का गोरखधंधा, एक साल में ही दे दी एमए की डिग्री... होगी जांच
26 जून 2014 को अध्यक्ष बने लालकेश्वर ने पिछले साल बोर्ड की वेबसाइट एक निजी कंपनी को बेच दी और इस वर्ष बोर्ड का रिजल्ट ही बच्चा राय के हाथों बेच दिया।अब तक बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर इंटर एवं मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाता था लेकिन बोर्ड के इतिहास में पहली बार वर्ष 2015 में एक निजी कंपनी की वेबसाइट पर बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया।
वह भी ऐसी कंपनी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया, जिस पर वर्ष 2014 में बोर्ड की वेबसाइट हाइजैक करने का आरोप लगा था।2015 में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद थे और सचिव थे श्रीनिवास चन्द्र तिवारी। दोनों ने मिलकर बोर्ड की वेबसाइट ही निजी कंपनी के हवाले कर दिया।
इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। छात्र, शिक्षक संगठन एवं राजनीतिक दलों ने भी इसे मुद्दा बनाया। हंगामा होने पर लालकेश्वर श्रीनिवास चन्द्र तिवारी पर और तिवारी लालकेश्वर पर वेबसाइट बेचने का आरोप लगाते रहे।
हंगामा होने पर तत्कालीन सचिव श्रीनिवास चन्द्र तिवारी को पद से हटा दिया गया। तिवारी के सचिव पद से हटाने के बाद लालकेश्वर ने कहा था कि अगले वर्ष बोर्ड की अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा लेकिन वर्ष 2016 का रिजल्ट भी उसी निजी कंपनी की वेबसाइट पर जारी किया गया, जिसको बोर्ड अध्यक्ष ने एक वर्ष पूर्व बेचा था।
पढ़ेंः फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दे रेप, MMS बना करता था पोर्न का कारोबार
इस वर्ष भी जब वेबसाइट का मामला उठाया गया तो लालकेश्वर ने टालमटोल करनी शुरू दी। वेबसाइट बेचने के बाद से ही लालकेश्वर के इरादे उजागर होने लगे थे लेकिन इस वर्ष तो लालकेश्वर के कदम उससे भी आगे बढ़ गए और रिजल्ट ही बेच दिया।
लालकेश्वर ने बोर्ड अध्यक्ष के हैसियत से बच्चा राय को रिजल्ट बेचकर पूरे प्रदेश के नाम बदनाम कर दिया। इस वर्ष बच्चा राय के विशुन राय कॉलेज के चार परीक्षार्थी टॉपरों की सूची में शामिल हैं, जिसमें से दो का रिजल्ट रद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।