Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TET विषय लिखा हिंदी और अंग्रेजी, एडमिट कार्ड मिला मैथिली का

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 11:36 PM (IST)

    बिहार बोर्ड की लापरवाही से टीईटी परीक्षा देने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने फार्म में हिंदी और अंग्रेजी भरा है लेकिन उनका एडमिट कार्ड मैथिली का आया है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है।

    TET विषय लिखा हिंदी और अंग्रेजी, एडमिट कार्ड मिला मैथिली का

    पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड की लापरवाही की वजह से टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन जारी हुए एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिल रही है। किसी अभ्यर्थी का विषय गलत हो गया है तो किसी की तस्वीर गलत हो गई है। किसी का पैसा जमा होने के बाद भी मैसेज आ रहा है कि आपने पैसा जमा नहीं किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे अभ्यर्थी बड़ी संख्या में बिहार बोर्ड कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां जवाब नहीं मिलने पर वे आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे हैं। 23 जुलाई को टीईटी होना है, ऐसे में वे चिंतित हैं कि परीक्षा नहीं दे पाएंगे तो अच्छा मौका हाथ से निकल जाएगा।

     

    हालांकि बिहार बोर्ड इस बात पर कायम है कि अभ्यर्थियों को सुधार के लिए कई बार मौके दिए गए हैं। जब उन्होंने सुधार नहीं किया तो अब बोर्ड जिम्मेदार नहीं है। हालांकि अभ्यर्थी टीईटी में शामिल होने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।

     

    तीन बार सुधार का मिला मौका

    कई अभ्यर्थियों ने साइबर कैफे से ऑनलाइन फॉर्म भरा तो कई लोगों ने दूसरे से फॉर्म भरवाया। इस वजह से गलती हुई है। पटना के चंद्रशेखर कुमार की कैटेगरी बीसी 2 की जगह बीसी 1 हो गई है, उन्होंने साइबर कैफे से फॉर्म भरा था। तब ध्यान नहीं दिया और अब वे परेशान हैं।

     

    हालांकि कई अभ्यर्थी कह रहे हैं कि उनका सबकुछ सही था लेकिन फिर भी एडमिट कार्ड में गड़बड़ियां हैं। बिहार बोर्ड ने फॉर्म भरने की तिथि खत्म होने के बाद से 2 जुलाई तक तीन बार फॉर्म में गलतियों को सुधारने का मौका दिया था।


    परीक्षा बाद संशोधन

    बिहार बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को जारी एडमिट कार्ड में उनके नाम, पिता व माता के नाम और जन्मतिथि में संशोधन के लिए परीक्षा के आयोजन के बाद मौका दिया जाएगा।

     

    दरभंगा के प्रभाकर कुमार झा ने बताया कि पहले पेपर में हिंदी और मैथिली भरा था। पेपर-2 में भी यही विषय भरे, इसके अलावा पेपर 2 में सामाजिक विज्ञान विषय भरा था। लेकिन एडमिट कार्ड में पेपर 2 में सामाजिक विज्ञान की जगह मैथ्स साइंस लिखा हुआ है। फॉर्म के प्रिंटआउट में सबकुछ सही है लेकिन एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हो गई।

     

    बेतिया के मोहम्मद अरशद ने बताया कि कैटेगरी बीसी -1 होना चाहिए, एडमिट कार्ड में जनरल हो गया है। जन्मतिथि भी गलत है। लैंग्वेज में हिंदी और अंग्रेजी की जगह मैथिली हो गया है। बिहार बोर्ड में आवेदन के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

     

    यह भी पढ़ें: हाइकोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा- राजनीति ही होगी या कुछ काम भी होगा?

     

    नौबत पुर की ब्यूटी कुमार ने बताया कि टीईटी आवेदन सही तरीके से किया गया था। फोटो, सिग्नेचर सही से अपलोड किए गए, फीस भी जमा की गई। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर वेबसाइट पर मैसेज दिया जा रहा है कि आपने पैसे जमा नहीं किए।

     

    जब सबकुछ सही था तो एडमिट कार्ड क्यों जारी नहीं हुआ। बोर्ड के पास आवेदन करने से भी जवाब नहीं मिल रहा।

     

    यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को HC से मिली बड़ी राहत, जानिए क्‍या हुआ

     

    रद्द हुए आवेदन

     

    - टीचर ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन कॉलम को नहीं भरनेवाले, पेपर-1 के लिए : 284

    - टीचर ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन कॉलम को नहीं भरनेवाले, पेपर-2 के लिए : 445

    - क्वालिफिकेशन डिटेल्स नहीं देनेवाले : 502

    - फीस की राशि का अंतर जमा नहीं करने पर : 217

    - फीस जमा नहीं करनेवाले : 27600

    - फोटो अपलोड नहीं : 42

    - सिग्नेचर अपलोड नहीं : 53 

    - ऑथोराइजेशन लेटर अपलोड नहीं करनेवाले (एपियरिंग कैंडिडेट) : 1528

    - पर्सनल डिटेल्स में अंतर नहीं सुधारने वाले : 81

    - पर्सनल डिटेल्स में महत्वपूर्ण बदलाव के साथ पैसे जमा नहीं करनेवाले : 61