Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप पर MLC को धमकाने का आरोप, तेजस्वी बोले- बेवजह उकसाता विपक्ष

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 04:29 PM (IST)

    लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर सदन में भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह को देख लेने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस बाबत तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी।

    तेजप्रताप पर MLC को धमकाने का आरोप, तेजस्वी बोले- बेवजह उकसाता विपक्ष

    पटना [जेएनएन]। मंगलवार को बिहार परिषद में मुख्य सचेतक रजनीश कुमार सिंह व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की झड़प चर्चा में रही। विधान परिषद में तेज प्रताप यादव ने अंगुली दिखाते हुए उन्‍हें देख लेने की धमकी दी। बुधवार को घटना को लेकर प्रतिक्रिया में तेजप्रताप ने कहा कि उन्‍होंने किसी को धमकी नहीं दी है। तेजप्रताप के भाई व डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने भी कहा कि विपक्ष के लोग वेबजह तेजप्रताप को उकसाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि दो दिनों से विधान परिषद में सेक्स रैकेट व रेप के आरोप में फरार निखिल प्रियदर्शी के साथ सुशील मोदी की तस्वीर दिखाई जा रही थी। इसपर रजनीश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ राजदेव हत्याकांड के आरोपी मो. कैफ की वायरल हुई तस्‍वीर की चर्चा की। रजनीश कुमार ने कहा कि तेज प्रताप की तस्वीर भी कैफ के साथ आई थी। सार्वजनिक जीवन में नेताओं की ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं, इसे मुद्दा बनाने की जरुरत नहीं है।

    यह भी पढ़ें:   बिहार-बंगाल में सोशल मीडिया को हथियार बना पैठ बना रहा ISIS, जानिए

    इस बात पर तेज प्रताप नाराज हो गए। उन्‍होंने कथित रूप से रजनीश कुमार सिंह को अंगुली दिखाते हुए देख लेने की धमकी दी। बात बिगड़ती देख तेजप्रताप यादव की मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि वे आरोप को खारिज करती हैं, भाजपा और संघ के लोग यूं ही षड्यंत्र करते हैं। 

    यह भी पढ़ें:  मासूमों के ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, मामी पर लगा जहर देने का आरोप