Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में जाकिर नाईक व ओवैसी के समर्थन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 10:24 AM (IST)

    पटना के अशोक राज पथ पर शुक्रवार की शाम तब सनसनी फैल गई, जब एक जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। डीजीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    पटना [वेब डेस्क]। दिल्ली के जेएनयू के बाद शुक्रवार को पटना भी देशविरोधी नारों का गवाह बना। राजधानी के अशोक राजपथ पर जाकिर नाईक व असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। डीजीपी पीके ठाकुर ने बताया कि घटना की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पटना में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने एआइएमआइएम सुप्रीमाे असदुद्दीन ओवैसी व मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के समर्थन में जुलूस निकाला। संगठन ने जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में पटना साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद तथा अन्य देश विरोधी नारे लगाए।

    पढ़ेंः शाहनवाज बोले, आतंक की फैक्ट्री है पाकिस्तान, अब उसे मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

    मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश

    पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता मो. रेयाज मोआरि ने कहा कि भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। ऐसा वर्षों से चल रहा है। हर तरीके के मुस्लिम आवाज को, मजहबी आजादी को, खाने व पहनने की आजादी को फासिस्ट ताकतें छीन लेना चाहती हैं।

    बिहार में पहली बार लगे देश विरोधी नारे

    बिहार में यह पहला मौका है, जब किसी रैली या प्रदर्शन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं। पुलिस ने आरंभ में तो ऐसी किसी घटना से इंकार किया, लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हो गया तो वह बैकफुट पर दिखी।

    एफआइआर दर्ज, दो से पूछताछ जारी

    इस बाबत पूछने पर डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पीरबहोर थाना में एफआइआर दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। जुलूस की वीडियो रिकार्डिंग की जांच की जा रही है। एसएसपी को जांच का अदेश दिया गया है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो को जांच के लिए दिल्ली भेज दिया है।

    पढ़ेंः बिहार में बाल-बाल बचे शशि थरूर, विमान की करानी पड़ी आपात लैंडिंग

    जाकिर का रहा बिहार कनेक्शन

    विदित हो कि इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक का नाम बांग्लादेश में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद से विवादों में है। आंतकियों को उससे प्रेरणा मिलने की बात सामने आई है। जाकिर नाइक का बिहार कनेक्शन भी रहा है। उसने कुछ साल पहले किशनगंज में विशाल जनसभा की थी, जिसमें करीब 10 लाख लोग जुटे थे। बीते दिनों के पटना व गया बम ब्लास्ट के आतंकियों के पास से जाकिर नाइक की पुस्तकें मिली थीं।

    अल्पसंख्यक नेता असदुद्दीन ओवैसी भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।