शाहनवाज बोले : आतंक की फैक्ट्री है पाकिस्तान, अब उसे मुंहतोड़ जवाब देगा भारत
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आ जाए नहीं तो भारत उसका करारा जवाब देगा।
मुजफ्फरपुर [जेेएनएन]। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आए, नहीं तो भारत उसे करारा जवाब देगा। उन्होंने फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। शाहनवाज ने कहा कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री है।
शाहनवाज हुसैन मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब पहली बार भारत में आतंकवादी हमला हुआ तो कोई उसे नहीं मान रहा था। आज यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय बन चुका है।
पढ़ेंः 2020 तक एक करोड़ युवाओं को स्किल्ड बनाने का नीतीश का संकल्प
उन्होंने पाक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार और सेना आतंक की फैक्ट्री बनाने में लगी हैं, जिस कारण आज पाकिस्तानी आतंकीस्तानी हो गये हैं। शाहनवाज बोले, दुनिया का पहला आतंकी पाकिस्तान ने पैदा किया और आतंकवाद का पहला शिकार भारत बना। सन 1947 में कश्मीर में भेजे गये कबाइली को शाहनवाज ने पहला आतंकी करार दिया।
कहा कि भारत दोस्ती पर, लेकिन पाक दुश्मनी पर आमदा है। पाक की दोहरी और दोगली नीति का करारा जबाब भारत देगा। नौजवानों से पाक के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल की तरह आइएसआइएस के खिलाफ मजबूत जंग शुरू करने की आवश्यकता है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरी दुनिया ने माना है कि अब इस मुद्दे पर चुप्पी ठीक नहीं है। फ्रांस व अमेरिका ने भी आतंक को देर से समझा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अब पूरे विश्व को एकमत होना पड़ेगा। इसके खात्मे के लिए एकमत होना आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।