यूपी की हार से सबक लेगा राजद, नेताओं से लालू करेंगे विमर्श
यूपी चुनाव में हार का सबक लेते हुए राजद ने इसपर मंथन करने का सोच लिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ आत्म मंथन करेंगे।
पटना [राज्य ब्यूरो]। यूपी में समाजवादी पार्टी एवं कांग्र्रेस गठबंधन का प्रचार करने गए लालू प्रसाद को अखिलेश यादव की करारी हार ने तीन सबक दिए हैं। इनपर अमल करके लालू बिहार में अपनी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने वाले हैं। जल्द ही पार्टी के शीर्ष एवं समर्पित नेताओं के साथ लालू आत्म मंथन करेंगे और यूपी में सपा-कांग्रेस की हार के पीछे के कारणों की बिहार के संदर्भ में तलाश करेंगे।
लालू के मुताबिक यूपी में हार की प्रमुख वजहों में समाजवादी परिवार में घमासान, आरक्षण पर आरएसएस के बयान को जनता तक सही तरीके से नहीं ले जाना और अल्पसंख्यक वोटरों में बिखराव है।
हालांकि बिहार में अभी कोई ऐसा चुनाव नहीं है, जिससे राजद को किसी तरह का खतरा महसूस हो, लेकिन फिर भी लालू अल्पसंख्यक वर्ग में पैठ बढ़ाने, अपने आधार वोटरों को एकजुट करके बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करने की कवायद करेंगे।
राजद के प्रवक्ता एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर नवल किशोर के मुताबिक यूपी और बिहार की सियासत की प्रकृति एक समान नहीं है। फिर भी यूपी चुनाव में सांप्रदायिक विचारों ने समाजवादी सिद्धांतों को ठेस पहुंचाया है तो बिहार में हमें सामाजिक न्याय की धारा को और मजबूत करने की जरूरत है।
बोर्ड-निगमों में भरे जा सकते हैं खाली पद
पार्टी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करके पार्टी के प्रति उनके समर्पण को और मजबूत करने का यह सही वक्त है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही खाली चले आ रहे बोर्ड-निगमों के दर्जनों पदों को भरने की कवायद फिर जोर पकड़ सकती है।
बोर्ड-निगमों में नियुक्ति मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, किंतु महागठबंधन के तीनों दलों का शीर्ष नेतृत्व इसके लिए सरकार पर दबाव बढ़ा सकता है।
मैनेजमेंट गुरुओं से मोहभंग
राजद बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अति सक्रिय करने पर जोर देगा। यूपी के नतीजे ने नेताओं का मैनेजमेंट गुरुओं से मोहभंग कर दिया है। बिहार चुनाव में जदयू समेत तकरीबन सभी दलों ने प्रोफेशनल की मदद ली थी। जदयू के लिए काम करने वाले प्रशांत किशोर यूपी में कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे, किंतु नतीजे ने सबको निराश किया है।
यह भी पढ़ें: एक्टर बनते-बनते आतंकी बन गया शिवम सोनी, जानिए कैसे?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।