एक्टर बनते-बनते आतंकी बन गया शिवम सोनी, जानिए कैसे?
बेगूसराय से गिरफ्तार आतंकी शिवम सोनी भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहता था। वह एक्टर बनते-बनते आतंकी बन गया।
पटना [जागरण टीम]। बेगूसराय से गिरफ्तार आतंकी शिवम सोनी के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के 'नेपाल मॉड्यूल' से जुड़े हैं। बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ में सोनी ने कबूल किया है कि वह आइएसआइ के नेपाल मॉड्यूल से जुड़ा है।
वह दुबई में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियों का संचालन करने वाले शमशुल होदा और कानपुर रेल दुर्घटना को अंजाम देने वाले मोती पासवान से भी जुड़़ा है। शिवम भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहता था। वह एक्टर बनते-बनते आतंकी बन गया।
विदित हो कि बेगूसराय पुलिस ने मंगलवार को एक आतंकी शिवम सोनी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कानपुर की तरह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश का खुलासा किया तो पुलिस के होश उड़ गए। फिर, उसकी गहन पूछताछ आरंभ हुई।
कई ट्रेन दुर्घटनाओं की रची थी साजिश
शिवम सोनी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मोतिहारी के समीप घोड़ासहन में रेल ट्रैक विस्फोट और दलसिंहसराय में राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेन को हादसे को शिकार बनाने की साजिश में भी वह शामिल था।
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र से दबोचे गए शिवम सोनी से बिहार पुलिस के साथ बिहार एटीएस और उत्तर प्रदेश एटीएस की टीमें भी लगातार पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ करने एनआइए और आइबी की टीम भी बेगूसराय पहुंचने वाली है।
भोजपुरी फिल्मों में काम करने का है शौक
सोनी ने पूछताछ में बताया है कि वह भोजपुरी फिल्मों में काम करने का शौकीन है। उसने कई भोजपुरी फिल्मों में ग्रुप डांस भी किया है। आइएसआइ के नेपाल मॉड्यूल से भोजपुरी फिल्मों में काम करने के कई शौकीन जुड़े हैं। इनमें मोती पासवान और गजेंद्र शर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें बिहार पुलिस व यूपी एटीएस की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है मूल निवासी
उसने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है। वह बाराबंकी में घरेलू नौकर का काम करता था। वहां से किसी व्यक्ति ने पिछले साल जुलाई में उसकी शादी चेरिया बरियारपुर के खांजहांपुर में उसकी शादी करा दी। तब से वह खांजहांपुर में ही रह रहा है।
राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की रची थी साजिश
उसने बताया कि विगत 23-24 जनवरी को वह अपने गिरोह के साथ बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर दलङ्क्षसहसराय के समीप रेल ट्रैक उड़ाकर राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने वाला था। लेकिन, आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने रेल ट्रैक के साथ की गई छेड़छाड़ को देख लिया। आरपीएफ की सूचना पर स्टेशन मैनेजर ने राजधानी एक्सप्रेस को दूसरे ट्रैक से पार करा दिया, जिससे वहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
अब एनआइए की टीम करेगी पूछताछ
बेगूसराय के एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि आतंकी ने दलसिंहसराय में रेल ट्रैक को बदलने वाली जगह पर पत्थर का टुकड़ा फंसाकर ट्रैक को जाम कर ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया था। हालांकि, आरपीएफ की सूझबूझ के कारण हादसा टल गया था।
एसपी ने बताया कि फिलहाल आतंकी शिवम को भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एनआइए की टीम के आने के बाद शिवम को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के साथियों के नाम बताए
उसने उत्तर प्रदेश में रह रहे अपने संगठन के अन्य छह सदस्यों के नाम भी बताए हैं। सोनी ने यह भी बताया उसके संगठन का कर्ताधर्ता यूपी के लखीमपुर खीरी में रहता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि आने वाले दिनों में उसका संगठन देश के कई अन्य राज्यों में रेल हादसे को अंजाम देने की फिराक में है।
मिली जानकारियों की जांच शुरू
इधर, बुधवार को आतंकी शिवम सोनी की गिरफ्तारी के बाद एटीएस बिहार और यूपी के अलावा आइबी, बिहार पुलिस की विशेष शाखा व जीआरपी समेत अन्य कई जांच एजेंसियों के अधिकारी बेगूसराय पहुंच चुके हैं। एनआइए की टीम भी कल सुबह तक बेगूसराय पहुंच जाएगी।
एटीएस के सूत्रों ने बताया कि शिवम सोनी से मिली जानकारी, मोबाइल और कागजात की वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी गई है। शिवम सोनी के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। शिवम सोनी ने पूछताछ के दौरान लगातार दो आतंकियों के संपर्क में रहने की भी बात स्वीकारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।