Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने कहा- रामकृपाल तो एेसे बोल रहे जैसे पैदा ही RSS में हुए हों

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 11:56 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस राजद ने उन्हें बनाया उसी से उन्होंने विश्वासघात किया है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने कहा- रामकृपाल तो एेसे बोल रहे जैसे पैदा ही RSS में हुए हों

    पटना [जेएनएन]। होली के मौके पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने जेडीयू नेता श्याम रजक और संजय सिंह के आवास पर जाकर उन्हें गुलाल लगाया था और गले मिले थे, यह जानकर राजद नाराज है। इस होली मिलन पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवाल पर रामकृपाल यादव पर कड़ा हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    तेजस्वी ने कहा कि रामकृपाल ने पार्टी ऐसे बदली जैसे आरजेडी और सामाजिक न्याय की विचारधारा से उनका नाता ही नहीं रहा है और वो पैदाइशी ही आरएसएस के हों। उन्होंने रामकृपाल यादव पर आरजेडी के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लालू जी ने उन्हें आरजेडी में बड़े से बड़ा पद और मान सम्मान देने का काम किया लेकिन उन्होंने इसका ख्याल नहीं रखा। 
    बिहार के डिप्टी सीएम ने बीजेपी के नेता सुशील मोदी के लिए रामकृपाल यादव को ख़तरा बताकर राजनीतिक चुटकी भी ली। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी में मोदी के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रामकृपाल ही हैं।
    वहीं तेजस्वी रघुवंश की बयानबाजी से भी पूरी तरह नाखुश दिखे। तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद को दो टूक में कहा कि उनके बयान को पार्टी सपोर्ट नहीं करती। वो ऐसे बयान न दें, नहीं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
    तेजस्वी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद के बयान से बीजेपी को फायदा पहुंच रहा है। अगर बात बढ़ेगी तो उम्मीद है राष्ट्रीय अध्यक्ष उन पर जरूर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अटूट है। बीजेपी जिस फिराक में है वो सफल नहीं हो पाएगी। बीजेपी बिहार में कभी नहीं आएगी वो सपना देखते रहें।
    गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद के बयानों को लेकर महागठबंधन के नेताओं में लगातार वार-पलटवार जारी है।वैशाली के महनार में रघुवंश ने सीधे नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यूपी चुनाव में मौन रह कर और केंद्र की नोटबंदी अभियान का समर्थन कर नीतीश कुमार ने महागठबंधन धर्म पालन नहीं किया है बल्कि बीजेपी का समर्थन किया है।
    उन्होंने कहा था कि इसी वजह से बीजेपी की यूपी में अपार जीत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जब इसे लेकर सवाल उठाया जा रहा है तो नीतीश कुमार अपने पार्टी प्रवक्ताओं से मुझे गाली दिलवाते हैं।