रघुवंश की बयानबाजी से सभी नाराज, कुछ ने दी नसीहत तो कुछ ने तरेरी आंख
राजद नेता रघुवंश सिंह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। जहां महागठबंधन के नेता उन्हें हिदायद दे रहे वहीं जदयू के तेवर सख्त हैं।
पटना [जेएनएन]। राजद के बड़बोले नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान से बिहार के महागठबंधन में भूचाल आ गया है। रघुवंश को चारों से घेरते हुए जहां कांग्रेस और जदयू ने हिदायत दी है, वहीं राजद के लालू परिवार से भी लगातार उन्हें नसीहत दी जा रही है। दूसरी ओर बीजेपी लगातार महागठबंधन पर जुबानी हमले कर रही है।
राबड़ी ने कहा - रघुवंश का बयान फूहड़
राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि महागठबंधन में एकता है और बीजेपी बिहार में सत्ता से बाहर है इसीलिए अनाप-शनाप बोल रही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि रघुवंश का बयान बेहद फूहड़ है और उन्हें एेेसे बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू के नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए।
राबड़ी ने बीजेपी पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश की तारीफ करने से क्या होगा? बीजेपी में बौखलाहट छायी हुई है।
यह भी पढ़ें: नौवीं के छात्र नहीं जानते वृत्त व व्यास में अंतर
अशोक चौधरी ने कहा - नीतीश के खिलाफ बोलना उचित नहीं
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी बीजेपी को करारा जवाब देते हुए कहा है कि नीतीश का महागठबंधन के नेता हैं और उनपर बयान देना ठीक नहीं है। जनमत के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए।
उन्होेंने महागठबंधन के नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि गठबंधन के नेताओं को संयम बरतना चाहिए। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। किसी को भी एेसे बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश में लगे हैं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलने वाली है।
जदयू ने कहा - अब रघुवंश की ज्यादती बर्दाश्त नहीं
वहीं जदयू के श्याम रजक ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह शिशुपाल को सौ गालियां माफ थीं और एक सौ के बाद गाली देने के बाद कृष्ण ने उसका वध कर दिया था, वैसे ही रघुवंश प्रसाद सिंह की भी सौ गालियां हो चुकीं अब तो लालू जी को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: बच्चों के विवाद में एसिड अटैक, दो महिलाएं झुलसी
भाजपा ने कहा - महागठबंधन में कुर्सी बचाने की होड़
इन सबके बीच भाजपा नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि महागठबंधन में भगदड़ मची है और सब डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं, इससे क्या होता है? जनता जनार्दन सब देख रही है, जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे।
बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि महागठबंधन में कुर्सी का गठबंधन है, सब अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। नीतीश कुमार एेसी-एेसी बातों को भी बर्दाश्त कर ले रहे हैं, ये बड़ी बात है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के लोग आपस में भिड़ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि कुछ ही दिनों में महागठबंधन की एकता की सच्चाई सामने आ जाएगी और जल्द ही नीतीश की सरकार गिर जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।