Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने ट्वीट कर पीएम पर बोला हमला, कहा - गरीबों के पेट की आंतें निकाल ली...

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 11:05 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नोट बंदी कर गरीबों के पेट की सारी आंतें बाहर निकाल ली हैं। लालू ने ट्वीट कर पीएम पर हमला किया है।

    पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है। नोटबंदी को लेकर लालू ने पहले भी पीएम पर वार किया था। फिर मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इन्होंने अपने पूंजीपति मित्रों को बख्श दिया है। और गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले लालू यादव ने एक दिन पहले ट्विटर पर लिखा था कि नोटबंदी के नाम पर नौटंकी बंद करो। किसान मर रहा है, रबी की बुआई कैसे करेगा। बीज व खाद किससे खरीदेगा। अब उन्होंने लिखा है कि आम आदमी के कतारों में खड़े रहने के नज़ारे लेना बंद करो। काले धन वाले तो इर्द-गिर्द हैं। उन मित्रों पर कार्रवाई तो दूर, नाम भी नहीं ले सकते।

    पढ़ें - सीएम नीतीश ने चेताया - सोशल मीडिया पर ना करें भरोसा, सतर्क रहें, वर्ना...

    आम आदमी के कतारों में खड़े रहने के नज़ारे लेना बंद करो। काले धन वाले तो इर्द-गिर्द है। उन मित्रों पर कार्रवाई तो दूर, नाम भी नही ले सकते।

    वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि 125 करोड़ देशवासियों का स्वघोषित ठेकेदार व सेवक बनना अलग है और उनके दुःख-दर्द को समझना अलग। सफेद धन वालों को सजा किस नाम की दे रहे हो?

    लालू ने पीएम पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पूंजीपति मित्रों को बख्श दिया। इलाज़ करना था सरदर्द का। इन्होंने गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दी। इसलिए कहते हैं नीम हकीम खतरे जान।

    पूंजीपति मित्रो को बख्श दिया। इलाज़ करना था सरदर्द का। इन्होंने गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दी। इसलिए कहते हैं नीम हकीम खतरे जान।

    पढ़ें - CM नीतीश का एलान, अगले दो वर्षों में पूरा करेंगे हर घर बिजली का लक्ष्य

    वहीं, मंगलवार को सुबह में भी लालू ने पीएम पर ट्विटर के जरिए वार किया था। जिसमें लिखा था कि जो सरेआम कहता हो कि मेरी रगों में व्यापारी का खून दौड़ता है वो किसानों की व्यथा क्या समझेगा?