लालू ने जलील के बयान को कहा 'पागलपन, हो सख्त कार्रवाई
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के पीएम मोदी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पटना [राज्य ब्यूरो]। उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। मस्तान के बयान 'पागलपन' करार देते हुए लालू ने कहा कि मीडिया की खबरें अगर सही हैं तो मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्णिया के कार्यक्रम के दौरान भीड़ की करतूत को लालू ने असंसदीय बताया और कहा कि इस तरह की हरकत में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यूपी में समाजवादी पार्टी एवं कांग्र्रेस गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बुधवार को देर शाम अपने आवास पर दैनिक जागरण से बातचीत में लालू ने कहा कि संसदीय प्रणाली में विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उसके कई आदर्श तरीके होते हैं।
संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को अपने पद की मर्यादा एवं सरकार के सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। लालू ने कहा कि मंत्री मस्तान के बयान को उन्होंने मीडिया में देखा है। बयान आपत्तिजनक है। सभी दलों एवं नेताओं ने उसकी निंदा की है।
विधानमंडल में विपक्ष के हंगामे के बारे में लालू ने कहा कि सदन को चलाना सिर्फ सत्ता पक्ष की जिम्मेवारी नहीं है। जनहित के कार्यों के निष्पादन के लिए सदन को सुचारू रूप से चलने की देने की जिम्मेवारी जितनी सत्ता पक्ष की है, उतनी ही विपक्ष की भी।
राजद प्रमुख एक सप्ताह से यूपी में समाजवादी पार्टी एवं कांग्र्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में लगे हैं। उनकी अधिकांश सभाएं बिहार से सटे इलाकों में हो रही हैं। प्रतिदिन लालू पटना से जाते हैं और देर शाम तक लौट आते हैं। गुरुवार को लालू का दौरा चंदौली विधानसभा के सकलडीहा, सैयदराजा क्षेत्र एवं गाजीपुर जिले के जमनिया विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है।
महागठबंधन का शीर्ष नेतृत्व मस्तान के बयान से असहमत : नीरज
जदयू के प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के बयान को असंसदीय बताते हुए कहा है कि महागठबंधन का शीर्ष नेतृत्व मंत्री के बयान से असहमत है। हालांकि उन्होंने विपक्ष के रवैये की भी निंदा की है। नीरज ने कहा कि विपक्ष अगर किसी पर आरोप लगा रहा है तो उसे दूसरे पक्ष की बात भी सुननी चाहिए। तभी न्याय-अन्याय का निर्णय किया जाना उचित होगा।
जदयू प्रवक्ता ने विधान परिषद में भाजपा सदस्यों द्वारा मंत्रियों की ओर कागज फेंकने को असंसदीय तरीका बताया और कहा कि जिस तरह का आरोप भाजपा मंत्री पर लगा रही है उसी तरह की हरकत खुद भी कर रही है।
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप पर MLC को धमकाने का आरोप, तेजस्वी बोले- बेवजह उकसाता विपक्ष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।