UP ELECTION : शिवपुर में आज PM मोदी पर जमकर बरसे लालू
बिहार के बक्सर सीमावर्ती शिवपुर में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जनसभा हुई। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की जमकर खबर ली। जनसभा में बिहार से भी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को बक्सर के दियारा पार बलिया स्थित बेयासी शिवपुर दियारा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यह इलाका भौगोलिक रूप से भले ही उत्तर प्रदेश में है, लेकिन इसके निवासी बिहार से गहरे जुड़े हैं। इस कारण यहां लालू की चुनावी सभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बेयासी के शिवपुर दियारा में लालू बलिया से सपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। साथ ही भाजपा व केंद्र की पीएम मोदी सरकार की जमकर खबर ली।
यह भी पढ़ें: बच्चों ने कहा- देश के PM नीतीश कुमार, भारत की राजधानी है पटना
विदित हो कि लालू प्रसाद यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक की जनसभाओं में नोटबंदी, काला धन आदि के मुद्दों पर मोदी की जमकर आलोचना की है। लालू ने कई बार उन्हें 'भारत का ट्रंप' कह मजाक भी उड़ाया है। लालू को सुनने के लिए वहां भीड़ उमड़ रही है।
बक्सर जिला के विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने बताया कि लालू की जनसभा में बिहार के समर्थक व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बक्सर व बलिया के दियारा के सटे होने के कारण सभा स्थल पर सुबह से ही बिहार के लोगों की भीड़ जुट गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।