Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलक झपकते ही लूट लेती थी मैडम माया, यूं आयी पुलिस गिरफ्त में

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 10:00 PM (IST)

    अपराध की दुनिया में चर्चित मैडम माया आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई। वह पलक झपकते अच्‍छे अच्‍छों को लूट कर कंगाल कर देती थी। ...और पढ़ें

    पलक झपकते ही लूट लेती थी मैडम माया, यूं आयी पुलिस गिरफ्त में

    वैशाली [जेएनएन]। लग्जरी गाडिय़ों की बुकिंग कर उन्हें अपने गिरोह के सदस्यों के साथ लूटपाट करने वाली मैडम माया को पुलिस ने उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल, चाबी का गुच्छा, नशे के पांच इंजेक्शन, नशे का एक टैबलेट व एक बाइक बरामद की है। इन लोगों ने कई वाहन लूटकांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि लालगंज थाने के लंगड़ी पाकड़ में कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही डीआईयू के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें: ‘सेक्‍सी बार्बी गर्ल’ से बॉलीवुड में धमाल मचा रही बिहार की बेटी स्‍वाति शर्मा, जानिए

    पुलिस टीम ने लंगड़ी पाकड़ में वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान सदर थाने के मुर्गियाचक निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें: राज्य खाद्य निगम में करोड़ों की टीडीएस चोरी का मामला उजागर, जानिए पूरा मामला

    पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा व एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने लालगंज थाने के पुरैनिया निवासी हीना खातून उर्फ मैडम माया के विषय में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मैडम माया को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पर्स से एक रिवाल्वर, तीन कारतूस, नशे के पांच इंजेक्शन, एक टेबलेट, चाबी का गुच्छा व मोबाइल बरामद किया।

    यह भी पढ़ें: एक साथ निकला मां और बेटे का जनाजा, वजह जान भर आयी लोगों की आंखें

    गाड़ी बुक करने में एक्सपर्ट है मैडम माया

    एसपी ने बताया कि हीना खातून अपराध की दुनिया में मैडम माया के नाम से चर्चित है। वह लग्जरी गाडिय़ों की बुकिंग करने में एक्सपर्ट है। पटना व अन्य जगहों से गाड़ी बुक करने के बाद सभी उसे लालगंज रोड में घटारो, लालगंज व वैशाली के समीप सुनसान स्थान पर लूट लेते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर हीना ने बताया कि वह पटना में रहकर लोगों के घरों में बर्तन साफ करती है। जांच के दौरान इस बात का भी पता चला कि उसके तीन बच्चे दिल्ली में पढ़ते हैं।

    यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: नियोजित शिक्षकों को नवंबर महीने के अंत तक मिलेगा वेतन

    एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ कई गाडिय़ां भी बरामद होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: सोनपुर मेले में प्रेमी जोड़े इस पेड़ की जमकर कर रहे खरीददारी, ये है खासियत

    यह भी पढ़ें: यह है बिहार बोर्ड...यहां छात्रों को मिलती है तारीख पर तारीख