Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनपुर मेले में प्रेमी जोड़े इस पेड़ की जमकर कर रहे खरीददारी, ये है खासियत

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 09:59 PM (IST)

    सोनपुर मेले में हल्के लाल रंग का यह छोटा पौधा क्रॉटन की ही एक वैरायटी है पर इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है। मेले में आने वाले नव दंपती व प्रेमी युगल ...और पढ़ें

    सोनपुर मेले में प्रेमी जोड़े इस पेड़ की जमकर कर रहे खरीददारी, ये है खासियत

    वैशाली [जेएनएन]। विविध रंगों को अपने दामन में समेटे सोनपुर मेले का एक खास रंग यहां की कृषि प्रदर्शनी में देखने को मिलता है। पिछले कई वर्षों से यहां की कृषि प्रदर्शनी में एक फीट की ऊंचाई वाले लैला-मजनू पौधे ने धूम मचा रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पौधा नव दंपतियों व प्रेमी युगलों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है। हम बात कर रहे हैं कृषि प्रदर्शनी के अंदर लगी नर्सरी में बिकने वाले लैला-मजनू पौधे की। इस पौधे की कीमत मात्र पचास रुपये है। कहते हैं कि इसे घर के बाहर या अंदर लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम-व्यवहार बना रहता है। मेला में आने वाले लोग इसकी जमकर खरीदारी करते हैं। शायद यही वजह है कि इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

    हल्के लाल रंग का यह छोटा पौधा क्रॉटन की ही एक वैरायटी है पर इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है। मेले में आने वाले नव दंपती व प्रेमी युगल इसे खासा पसंद करते हैं। मेला में इन पौधों को लेकर आए रामवीर चौरसिया बताते हैं कि मेले में लगातार इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। वे बताते हैं कि कृषि प्रदर्शनी में आने वाले लोग उनकी स्टॉल पर आकर सबसे पहले लैला-मजनू के पौधे की ही मांग करते हैं।