Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने तोड़ी मर्यादा की हद, सीएम नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 10:08 PM (IST)

    पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नयनसुख के लिए अपनी सभाओं में महिलाओं को आगे बैठाते है ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने राजानीतिक मर्यादा का उल्लंघन करते हुए सीएम नीतीश कुमार के अभद्र टिप्पणी की है। पप्पू ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपने नयन सुख के लिए अपनी सभा में महिलाओं को आगे बैठाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने सोमवार को मधेपुरा में सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर डाली। पप्पू ने सीएम की सभाओं में आने वाली महिलाओं पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम अपने नयन सुख के लिए उन्हें आगे बैठाते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश जी अपने कैशलेस की बात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हैं। दूसरी ओर पैसे बंटवाकर जीविका कार्यकर्ताओं को अपनी सभाओं में बुलाते हैं।

    पढ़ें - पप्पू यादव का CM नीतीश पर तंज, पिकनिक पार्टी है निश्चय यात्रा

    पप्पू ने सीएम को कहा नैनसुखिया, मनसुखिया

    पप्पू यादव ने सीएम पर हमला जारी रखते हुए कहा कि हमारे सीएम मनसुखिया, नैनसुखिया व्यक्ति हैं। पप्पू यादव यहां पर ही नहीं रुके, उन्होंने सीएम पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि पप्पू यादव यहीं नहीं रुके। उनपर चरित्रहनन संबंधी टिप्पणी भी कर दी।

    पढ़ें - नोटबंदी पर पप्पू यादव का बयान : ATM से पैसे ना निकलें तो लगा दो आग

    नहीं छापने की सलाह पर पप्पू ने कहा कि सीएम जीविका, सेविका, ममता, आशा को आगे में बैठा कर नयनसुख, मनसुख और तन सुख सुखे-सुख लेते हैं। इसलिए हमने इसका नाम हम रख दिया है नैनसुखिया, मनसुखिया।

    बिहार के हर गली में मिल रही है शराब

    पप्पू यादव ने शराबबंदी योजना को विफल बताते हुए कहा कि बंदी के बाद भी हर गली में शराब बिक रही है। दलालों और पदाधिकारियों के जरिए शराब हर घर में भेजा जा रहा है। वे दूसरे किसी पार्टी के नेता, विधायक या गठबंधन दल के नेताओं को अपनी पैर की धूल समझते हैं।

    अपने कार्यक्रमों में वे दलालों, बेइमानों को महामंडित करते हैं। इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि सच में अगर नीतीश कुमार बेनामी संपत्ति को बाहर लाना चाहते हैं तो पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार सहित अपने पार्टी के विधायकों और सांसदों की संपत्ति की जांच कराएं।