Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी पर पप्पू यादव का बयान : ATM से पैसे ना निकलें तो लगा दो आग

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 10:49 PM (IST)

    मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर पैसे के लिए लोगों की समस्या दूर नहीं होगी तो सदन नही चलने देंगे। उन्होंने कहा कि नोट नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना [जेेएनएन]। जनअधिकार पार्टी के संयोजक और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर से भड़काउ बयान दिया है। नालंदा पहुंचे पप्पू यादव ने सरकार के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकलते और वो बेकार साबित हो रहे हैं तो उनमें आग लगा देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारशरीफ स्थित हाजीपुर मुहल्ला पहुंचे पप्पू ने नेताओं को लेकर भी टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे मे लाने की मांग की। पप्पू ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी नोटबंदी से आम आवाम और किसान परेशान हैं।

    पढ़ें - भाजपा के 'शत्रु' ने नीतीश को बताया 2019 में पीएम पद का दावेदार

    उन्होंने कहा कि किसानों को फसल उत्पादन का मूल्य नहीं मिल पा रहा है और न ही पैसे। उन्होंने कहा कि अगर बैंक और एटीएम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो लोग उसे आग के हवाले कर दें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर 500 के नोट नहीं और लोगों की समस्या दूर नहीं हुई तो मैं और मेरी पार्टी सदन को चलने नहीं देंगे और बिहार को भी बंद करेंगे।

    पढ़ें - बिहार : निश्चय यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे सीएम नीतीश, कार्यों की कर रहे समीक्षा