Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने नवजात की ब्लेड से गला काट कर दी थी हत्या, मिली ये सजा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 11:54 PM (IST)

    बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मां ने अपनी नवजात पुत्री की ब्लेड से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने मां को उम्रकैद की सुनाई है।

    मां ने नवजात की ब्लेड से गला काट कर दी थी हत्या, मिली ये सजा

    पटना [जेएनएन]। बिहार में एक मां ने ममता को कलंकित करते हुए तीन दिन की नवजात पुत्री की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए हत्यारिन मां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने मां के उपर बीस हजार का अर्थदंड भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 11 अप्रैल 2014 को घटित  इस जघन्य कांड की सुनवाई पूरी होने के बाद रोसड़ा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश सिंह ने मंगलवार को नवजात पुत्री की हत्या के अभियुक्त विभूतिपुर थाना के कल्याणपुर गोहिया टोला निवासी अमरेश राम की पत्नी ममता देवी को दोषी करार दिया।  

    कोर्ट ने इस कांड को जघन्य व दुर्लभ अपराध करार दिया। सजा के बिंदु पर फैसला देते हुये कोर्ट ने दोषी करार हत्या अभियुक्त ममता देवी को धारा-302 के तहत आजीवन कारावास व बीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाया। अर्थदंड नहीं देने पर 06 माह का अतिरिक्त सश्रम कैद की सजा सुनाया है।

     

    ये है मामला

    तीन दिन की नवजात बच्ची की ब्लेड से गर्दन काट कर हत्या कर देने के मामले में नवजात की फुआ शैल कुमारी देवी के बयान पर विभूतिपुर थाने में कांड संख्या 34/2014 दर्ज किया गया था। पुलिस को दिए बयान में शैल कुमारी देवी ने कहा था कि घटना की रात वह मायके स्थित घर के छत पर सोई हुई थी।

     

    रात करीब 12.50 बजे उसका भतीजा गुलशन कुमार नीचे से पुकारा। जब वह छत से नीचे आई तो देखा कि उसकी भौजाई अमरेश राम की पत्नी ममता देवी रो रही थी। वह तीन दिन पहले पुत्री को जन्म दी थी। नवजात बच्ची कपड़े में लपेटा हुआ उसके सामने रखा हुआ था। जब वह नवजात बच्ची के शरीर से कपड़ा हटाई तो बच्ची का गला काटा हुआ था और वह मरी हुई थी।

     

    पूछने पर भौजाई ममता देवी बोली कि गुस्से से वह स्वयं हीं ब्लेड से नवजात पुत्री की गला काट कर हत्या कर दी है। इस बात की सूचना वह घर के अन्य सदस्यों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके से हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर ली व नवजात बच्ची के लाश को पोस्टमार्टम में भेजी।

     

    मां को कोस रहे थे लोग

    कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान डॉक्टर व कांड के अनुसंधानकर्ता के समेत पांच गवाहों ने अपना बयान दर्ज करवाया। उसके बाद कोर्ट ने घटना को सत्य करार देते हुए हत्यारिन मां ममता देवी को दोषी करार देते हुए सजा के बिंदु पर फैसला सुनाया।

     

    यह भी पढ़ें: 6 महीने से जेल में बंद था बेगुनाह, हाईकोर्ट ने तुरंत रिहा करने का दिया आदेश

     

    नवजात बच्ची हत्याकांड की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक शिव शंकर प्रसाद यादव व बचाव पक्ष के अधिवक्ता दीपेंदु कुमार राय ने अपनी-अपनी दलीलें पेश किये। कन्या हत्याकांड में फैसला सुनाए जाने के वक्त कोर्ट में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। नवजात पुत्री के हत्या की दोषी मां को लोग कोस रहे थे। 

     

    यह भी पढ़ें: प्रेमी से मिलने मुंबई से बिहार आयी प्रेमिका, हुआ ये हाल