कारनामों से चर्चित लालूपुत्र तेजप्रताप यादव ने जमकर खेली होली
लालूपुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने दोस्तों संग खूब होली खेली, गीत गाया और जमकर नाचे। ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भले ही होली नहीं मनाई, लेकिन उनके बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने दोस्तों के साथ जमकर झूमे और खूब होली खेली। सुबह से ही तेज प्रताप यादव अपने दोस्तों के साथ होली खेलते नजर आए।
तेजप्रताप यादव के लिए होली गाने वाले लोगों को भी बाहर से बुलाया गया था। इन लोगों ने जमकर होली के गाने गाए और जमकर डांस भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस अवसर पर होली के गाने से लोगों का मनोरंजन किया।
बतातें चले कि वे पहले भी लालू पुत्र तेजप्रताप कई अनोखे रूप सामने आ चुके हैं। इससे पहले तेज प्रताप बांसुरी बजाते हुए कन्हैया के रूप में नजर आए थे। इसके अलावा के पटना की सड़कों पर घोड़े दौराते और गौशाला में कृष्ण के रूप में दिखे थे। साथ ही वे गर्मियों में स्विमिंग पूल में भी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।