लालू प्रसाद ने कहा, दलितों-पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहती BJP
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि भाजपा दलितों-पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहती है। इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। वे राजद के कर्पूरी ठाकुर के जयंती समाराेह में बोल रहे थे।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा दलितों-पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहती है। सजग रहने की जरूरत है। बिहार में विधानसभा चुनाव के समय मोहन भागवत ने जब ऐसी बात कही, तब उन्हें बिहार से उखड़ जाना पड़ा। यूपी चुनाव के ठीक पहले एमएम वैद्य ने यह बात कही है।
पटना में राजद कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में लालू ने कहा कि सवाल एमएम वैद्य का नहीं, बल्कि आरएसएस के प्रवक्ता का है। असल में भाजपा और आरएएस गुरु गोलवलकर का एजेंडा लागू करना चाहते हैैंं। गुरु गोलवलकर ने अपनी पुस्तक 'बंच ऑफ थॉट' में कहा है कि आरक्षण से अलगाव बढ़ता है। पर यह हम होने नहीं देंगे। यूपी चुनाव में भी उन्हें धूल चटाएंगे।
यह भी पढ़ें: विवादित बयान पर अडिग हैं शरद, बोले- गलत क्या कहा? नोटिस आएगी तो देखेंगे
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा के नेता अब जब फंस गए हैैं तो आरक्षण के मसले पर अपनी बात बदल रहे हैैं। भाजपा के नेताओं का हाल यह है कि वे रात में जो बोलेंगे उससे सुबह में पलट जाएंगे। आरएसएस वालों ने तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है।
यह भी पढ़ें: लालू ने कर्पूरी जयंती समारोह में कहा, मंडल कमीशन पर लिखूंगा किताब
नोटबंदी के सवाल पर लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसा। कहा कि नोटबंदी लागू कर सब लोगों को बर्बाद कर दिया। देश का जीडीपी प्रभावित हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।