लालू ने कर्पूरी जयंती समारोह में कहा, मंडल कमीशन पर लिखूंगा किताब
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज कर्पूरी जयंती पर जननायक को याद करते हुए कहा कि मंडल कमीशन के प्रयासों को खत्म नहीं होने देंगे।
पटना [जेएनएन]। राजद कार्यालय में कर्पूरी जयंती काे संबाेधित करते हुए राजद अध्यक्ष ने कर्पूरी ठाकुर के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि जननायक की यादोें को हम कभी नहीं भूले, ना ही भूल सकते हैं। लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उसने नोटबंदी के चक्कर में सबको बर्बाद कर दिया।
लालू ने कहा कि बिहार से तो भगा ही दिया उन्हें यूपी चुनाव में भी धूल चटाना है। जिस तरह से बिहार से लौटना पड़ा ठीक वैसा ही यूपी में भी होगा। लालू ने कहा कि आरक्षण का मुद्दा उठाकर ये लोग राजनीतिक फायदा उठाते रहे हैं। लालू कार्यक्रम में गुरु गोलवलकर की किताब भी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ये किताब विचारों का बोझा है। उन्होंने कहा कि मैं मंडल कमीशन पर किताब लिखूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।