Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना का एक कॉलेज, जहां जींस और शार्ट्स पहनने पर लगी रोक, जानिए क्यों?

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 07:37 PM (IST)

    पटना के मगध महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब वे कॉलेज में जींस, शार्ट्स पहनकर नहीं आ सकेंगी।

    पटना [वेब डेस्क]। बिहार के मगध महिला कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। अब छात्राओं को कॉलेज में जींस, लेगिंग्स और शॉर्ट ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार से कॉलेज में ड्रेस कोड भी लागू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को छात्रओं को नोटिस बोर्ड के माध्यम से सूचना दी गई कि 16 अगस्त से छात्रओं को सलवार-कुर्ता, दुपट्टा एवं ब्लेजर में आना होगा। यह कॉलेज का ड्रेस कोड भी है। अगर कोई छात्र इसका उल्लंघन करती है तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना नहीं देने पर महाविद्यालय से नाम काट दिया जाएगा।

    यह नियम स्नातक, स्नातकोत्तर, रेगुलर, व्यावसायिक और स्ववित्त पोषित कोर्स की सभी छात्रओं पर लागू होगा। बिना कॉलेज ब्लेजर के आनेवाली छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    पढ़ेंः थानेदारों को सीएम नीतीश ने हड़काया, कहा-मत रहिए थानाप्रभारी

    इस संबंध में प्राचार्या प्रो. आशा सिंह ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन जरूरी है। इसलिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। कई छात्राएं कुछ भी पहनकर कॉलेज आ जाती हैं। इस कारण इस तरह का फैसला लिया गया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कॉलेज ने यह फैसला लिया गया है। पहले भी इस तरह के नियम बनाए गए पर इसका पालन कुछ दिनों तक होता है। इसके बाद भी कॉलेज के ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया।

    दरअसल शुक्रवार को दो छात्राएं शार्ट्स पहनकर कॉलेज आई थी। इनमें से एक छात्रा को कॉलेज की शिक्षिका ने पकड़ लिया। उसे प्राचार्या के पास ले जाया गया। प्राचार्या द्वारा छात्रा का आईकार्ड जब्त करने के साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया गया था।

    पढ़ेंः ग्रेजुएट हैं तो हो जाएं तैयार, बैंकों में 19243 क्लर्कों की होगी बहाली

    कॉलेज के शिक्षकों की मानें तो नए सत्र में दाखिला लेने वाली छात्राएं अजीब ड्रेस पहनकर कॉलेज आ रहीं थी। हाल की गतिविधियों को देखकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की मनमर्जी पर रोक लगाने के लिए और कॉलेज में अनुशासन का पालन करने के लिए यह फैसला लिया गया है।