Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेजुएट हैं तो हो जाएं तैयार, बैंकों में 19,243 क्लर्कों की होगी बंपर बहाली

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 07:24 PM (IST)

    स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बैंकिंग सेक्टर में 19,243 क्लर्कों की बंपर बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    जागरण टीम, पटना। आइबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन द्वारा सीडब्ल्यूई (कॉमन रिटेन एग्जामिनेशन) क्लर्क-6 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क के 19,243 पदों के लिए किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अगस्त, 2016 के अनुसार न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 28 वर्ष की आयु वाले स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए 22 अगस्त से 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 600 रुपये एवं एससी/एसटी को 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

    गौरतलब है कि इस बार की मुख्य परीक्षा में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इस परीक्षा में परीक्षार्थी को निर्धारित अवधि में ही किसी एक खंड के प्रश्न का उत्तर देना होगा। एक खंड का समय पूरा हो जाने के बाद ही दूसरे खंड का प्रश्न पत्र कंप्यूटर पर खुलेगा जबकि पहले ऐसा नहीं था।

    पढ़ें : यूपी में सपा, बसपा व भाजपा के खिलाफ चेहरा बनने की कोशिश में CM नीतीश प्रारंभिक परीक्षा पूर्व पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा मेंं रीजनिंग से 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न, अंग्रेजी से 30 अंकों के लिए 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    इसमें रीजनिंग से 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न, अंग्रेजी से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग सदर्भ में) से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न तथा कंप्यूटर नॉलेज से 20 अंकों के लिए 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    प्रश्नों को हल करने के लिए 135 मिनट का समय निर्धारित है। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 30 मिनट, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए 30 मिनट, रीजनिंग एबिलिटी 30 मिनट, जनरल अवेयरनेस के लिए 25 मिनट तथा कंप्यूटर के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित है।

    पढ़ेंः सीएम नीतीश के गृहजिले में शराबबंदी का उल्लंघन, पचास परिवारों पर लगा सामूहिक जुर्माना

    दोनों परीक्षाएं बहुविकल्पीय व वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी। इसमें नकारात्मक अंक के भी प्रावधान हैं। इस बार बैंकों का आवंटन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेधा सूची से होगा।

    महत्वपूर्ण बातें

    ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 22 अगस्त से 12 सितंबर तक

    प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड : 18 नंवबर से

    प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 26, 27 नवंबर तथा 3 व 4 दिसंबर (जरूरी होने पर)

    प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी : दिसंबर

    मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड : दिसंबर

    मुख्य परीक्षा की तिथि : 31 दिसंबर व 1 जनवरी, 2017

    बैंक आवंटन : अप्रैल, 2017