इंटर छात्रों के लिए 2 विषयों के कम्पार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए
बिहार इंटर परीक्षा में फेल हो गये छात्रों के लिए दो विषय की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। यह परीक्षा 3 जुलाई को होगी।
पटना [जेएनएन]। इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तीन जुलाई को होगी और जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हैं परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
कंपार्टमेंटल परीक्षा के परिणाम जुलाई के अंतिम तक जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने छात्रों को चैलेंज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही स्क्रूटनी की आवेदन राशि भी घटा दी गई है। अब 120 रुपये की जगह 70 रुपये ही लगेंगे। यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को दी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओं को चैलेंज करने का हक है। वे ऑनलाइन आवेदन करके भी चैलेंज कर सकते हैं। इससे उन्हें पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में स्क्रूटनी का शुल्क कम कर दिया गया है।
सरकार के निर्देश पर स्क्रूटनी की फीस 120 रुपये की जगह मात्र 70 रुपये कर दी गई है। जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए एक सौ बीस रुपये जमा किए हैं उनके शेष पैसे उन्हें वापस किए जाएंगे। स्क्रूटनी में वैसे छात्रों का रिव्यू पहले किया जाएगा, जिन्होंने जेईई, नीट या अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षा पास कर रखी है।
बोर्ड उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी प्राथमिकता के आधार पर करेगा, ताकि उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़े। संभावना जताई जा रही है कि उनका परिणाम 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन किए जाएंगे पुराने छात्रों के अंक
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि बीएसईबी किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। इसके लिए 1986 से अब तक के सभी छात्रों के माक्र्स ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड जालसाज छात्रों पर लगाम लगाने के लिए एक खास साफ्टवेयर का इस्तेमाल भी करने जा रहा है। इसके बाद उम्र या अन्य तरह की जालसाजी करना मुश्किल हो जाएगा। अन्य तरीके भी इस्तेमाल किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वैसे छात्र, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन फॉर्म नहीं भर सके थे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। लगातार टॉपर घोटाले से हो रही बदनामी को रोकने के लिए बोर्ड यह कदम उठा रहा है।
यह भी पढ़ें: खुलासा: पटना में अंधाधुंध लाठी भांज रहे अनट्रेंड सिपाही, जनता भुगत रही खामियाजा
सरकार परीक्षा परिणामों को लेकर गंभीर है। जिन छात्रों ने नीट, जेईई या अन्य प्रतियोगिता परीक्षाएं दी हैं वैसे छात्रों की स्क्रूटनी प्राथमिकता के आधार पर करते हुए 15 जून तक परिणाम घोषित करने के निर्देश बोर्ड अध्यक्ष को दिए जा रहे हैं। दो विषयों में कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए तीन जुलाई की तिथि तय की गई है। परिणाम जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे।
डॉ. अशोक चौधरी
शिक्षा मंत्री, बिहार
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री की घोषणा- JEE और NEET पास करने वालों का समय पर निकलेगा रिजल्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।