Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री की घोषणा- JEE और NEET पास करने वालों का समय पर निकलेगा रिजल्ट

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 10:56 PM (IST)

    शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अधिकारियों को जेईई और नीट पास करने वाले छात्रों का रिजल्ट समय से निकालने का निर्देश दिया है।

    शिक्षा मंत्री की घोषणा- JEE और NEET पास करने वालों का समय पर निकलेगा रिजल्ट

    पटना [जेएनएन]। बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने जेईई नीट पास करने वालो छात्रों का छात्रों का रिजल्ट समय से निकालने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। साथ ही स्क्रूटनी की फीस 125 रूपये से घटाकर 70 रूपये करने का आदेश दिया है। स्क्रूटनी के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। इसमें जेर्इई और नीट पास छात्रों को प्राथमिकता दिये जाने का आदेश दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए प्रधान सचिव जल्द ही कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए एक्शन प्लान बना रहा है।

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में इसी वित्तीय वर्ष में ई लर्निंग की पढ़ाई शुरू होगी। 1000 स्कुलो में वर्चुअल क्लास की व्यवस्था की जायेगी। माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी बीओ को भी दी जायेगी। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर शिक्षक से लेकर बीओ तक को जवाब देना होगा।