खुलासा: पटना में अंधाधुंध लाठी भांज रहे अनट्रेंड सिपाही, जनता भुगत रही खामियाजा
पटना में बिहार पुलिस के सिपाही अनट्रेंड हैं। उन्हें लाठीचार्ज के नियम तक पता नहीं। इसका खामियाजा आम जन भुगत रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। अंग्रेजी हुकूमत में सिपाहियों की टोपी लाल होती थी। वे 'रहम' शब्द का मतलब नहीं जानते थे। लड़ाई के वक्त दुश्मन को मार गिराना सिखाया गया था। ठीक उसी तरह इन दिनों बिहार की 'लाल टोपी' पुलिस शहर को लहूलुहान कर रही है। जहां लाठी चटकाने से ही भीड़ तितर-बितर हो सकती है, वहां सिर पर लाठियां भांजकर सिर फोड़ रहे हैं। ताजा घटना मंगलवार को आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज का है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा इंटर की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के बाद इंटरमीडिएट काउंसिल और बोर्ड ऑफिस के बाहर परीक्षार्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई बार छात्र उग्र हो जा रहे हैं, जिस वजह से विधि-व्यवस्था बिगड़ रही है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ रहा है।
लेकिन, बिहार पुलिस के अनट्रेंड सिपाही लाठीचार्ज के नियमों से ही अनभिज्ञ लग रहे हैं। वे सीधे सिर पर लाठी चला रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में वे एक दर्जन से अधिक छात्रों के सिर फोड़ चुके हैं और दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मालूम हो कि पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान बल की कमी होने पर अनट्रेंड सिपाहियों को फील्ड ड्यूटी की ट्रेनिंग देने के नाम पर भागलपुर प्रशिक्षण केंद्र से बुलाया गया था। कई पर्व-त्योहार और आयोजन बीत जाने के बावजूद उन्हें वापस ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजा गया। ट्रेनिंग सेंटर ने पटना सहित अन्य जिलों की पुलिस को अनवरत रिमाइंडर नोटिस भेजे, पर कुछ को छोड़कर अधिकांश को ड्यूटी से मुक्त नहीं किया गया।
इस संबंध में अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं, पर हकीकत यह है कि इनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं होना का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।