Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शातिर पत्नी ने बेटी के प्रेमी से किया पति के मौत का खतरनाक सौदा, जानिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 10:54 PM (IST)

    एक शातिर महिला ने बेटी के प्रेमी से कहा कि अगर उसने उसके पति की हत्या कर दी तो अपनी बेटी की शादी उसी से कर देगी। प्रेमी ने महिला की बात मान ली और पति की गोली मारकर हत्या कर दी।

    शातिर पत्नी ने बेटी के प्रेमी से किया पति के मौत का खतरनाक सौदा, जानिए

     पटना [जेएनएन]। एक शातिर महिला ने बेटी के प्रेमी को शादी करने का यह प्रस्ताव दिया कि अगर वह उसके पति की हत्या कर दे तो अपनी बेटी की शादी उसी से करेगी। प्रेमी ने महिला की बातों में आकर उसके पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शातिर महिला पुलिस की आंखों में धूल झोंकती रही। पुलिस तहकीकात में यह खुलासा होते ही सुनने वालों के होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक ए्क महिला ने पति की हत्या अपनी ही बेटी की प्रेमी से 10 हजार रुपए देकर करवा दी थी। मामले का खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब हत्यारे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने सफाई कर्मी विजय कुमार की हत्या के आरोप में मुख्य शूटर अजीत कुमार, उसके साथी गोलू और दीपू को अरेस्ट कर लिया है।

    इन आरोपियों के साथ ही हत्या की पटकथा लिखकर पति के हत्या की सुपारी देने वाली महिला प्रमिला देवी भी गिरफ्तार कर ली गई है। प्रमिला और आरोपी अजीत कुमार ने गुनाह कबूल लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी शक्तिमान अबतक फरार है। 

    पुलिस ने अजीत के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान यह बात समाने आई की मृतक विजय की नौकरी का एक साल बचा हुआ था। पत्नी उसे मरवाकर उसके रिटायरमेंट की राशि हड़पना चाहती थी।

    30 मई को छावनी क्षेत्र के गोरा बाजार स्थित महावीर मंदिर के समीप एमएसई के सफाई कर्मी विजय राम की हत्या भगौड़ी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कर दी थी। इससे पहले भी अजीत पर पर तीन मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि भगौड़ी मक्खन गिरोह का मुख्य शूटर है। इसने 2010 में वीणा रेडियो के मालिक की गोली मारकर हत्या की थी।

    बेटी से शादी का दिया था प्रलोभन

    अजीत ने पुलिस को बताया कि उसका प्रमिला की बेटी से अफेयर था। जब उसने प्रमिला से बेटी की शादी करवाने की बात कही तो उसने ये शर्त रखी कि पहले वह उसके पति को मार डाले तभी वो बेटी की शादी उससे करेगी। इसके लिए महिला ने उसे दस हजार रुपए भी दिए थे।

    महिला ने ही फोन कर अजीत को बताया कि विजय घर से बाहर निकला है। इसके बाद अजीत अपने अन्य साथियों के साथ महावीर मंदिर गया। जहां विजय गांजा पी रहा था। फिर अजीत ने कहा कि उसने विजय के साथ वहीं गांजा पीया और उसके बाद उसके सीने में  दो गोली मार दी।

    यह भी पढ़ें: शर्मनाक: जीते जी नहीं मिली 'मदद' , मरने के बाद 'स्ट्रेचर' तक नसीब नहीं हुआ

    प्रमिला विजय की तीसरी पत्नी है। पहले की दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है। महिला ने कहा कि विजय उसके साथ मारपीट करता था और सारा पैसा पहली पत्नियों के बच्चों में खर्च कर देता था इसीलिए उसने उसकी हत्या करवा दी।

    यह भी पढ़ें: इंटर छात्रों के लिए 2 विषयों के कम्पार्टमेंटल परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए