पीएम उम्मीदवार के लिए नीतीश का नाम उछला तो बेचैन हुई कांग्रेस
एनडीए विरोधी पार्टियों के बीच बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए एकजुट होने की कवायद शुरू हो गयी है। पीएम पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी से कांग्रेस परेशान है।
पटना [राज्य ब्यूरो]। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बड़ी पराजय के बाद उदासी में डूबी बिहार कांग्रेस अभी ठीक से संभल भी नहीं पाई थी कि जदयू का मिशन 2019 उसे झटका दे रहा। जदयू ने फिर नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछाल दिया है। इसमें राजद का समर्थन है। अन्य बीजेपी विरोधी दल भी नीतीश के समर्थक हैं। दिक्कत में फंस गई है कांग्रेस।
नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि और अच्छे काम का फायदा उठाने के लिए बिहार में उनके साथ खड़ी कांग्रेस अब खुलकर उनकी उम्मीदवारी का विरोध नहीं कर पा रही। अंदर-अंदर पार्टी के नेता बेचैन हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नीतीश मंत्रिमंडल के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी साफ शब्दों में न तो नीतीश के नाम का विरोध कर पा रहे, न समर्थन।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- 2019 में पीएम मोदी को बिहारी ही हरायेगा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की हार पर वे कहते हैं कि लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है। फिलहाल लोकसभा चुनाव में काफी विलंब है, जब उचित समय आएगा इस संबंध में महागठबंधन में शामिल नेता दल आपस में बैठकर विमर्श करेंगे। इस संबंध में कांग्रेस के अन्य नेता मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें: नाहक नहीं नीतीश समर्थकों का सपना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।