Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- 2019 में पीएम मोदी को बिहारी ही हरायेगा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 10:19 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि 2019 के चुनाव में पीएम मोदी को एक बिहारी ही हरायेगा।

    तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- 2019 में पीएम मोदी को बिहारी ही हरायेगा

    पटना [जेएनएन]। बिहार के मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को एक बिहारी ही हरायेगा। जिस तरह बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी को हराया था, आने वाले लोकसभा चुनाव में भी एक बिहारी पीएम मोदी को शिकस्त देगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही महागठबंधन के नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का साझा उम्मीदवार बनाने की उठ रही मांग को आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हवा दे दी।

    विधानसभा में पथ निर्माण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बिहारी ही नरेंद्र मोदी को हराने का काम करेगा। तेजस्वी जब यह बोल रहे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: बिहार में कई साल से चल रहा था नौकरी बेचने का 'धंधा', जानिए

    विपक्ष की ओर से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों का एक सधे राजनेता की तरह उन्होंने नपेतुले शब्दों में जवाब  दिया। कई ऐसे मौके भी आए जब उन्होंने अपने जवाब से भाजपा सदस्यों को चुप करा दिया। एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण कई पुलों पर यातायात चालू न होने के  आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल कोई एक दिन में तो बने नहीं हैं। जब नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार पथ निर्माण मंत्री हुआ करते थे उनके कार्यकाल में ही इनका निर्माण शुरू हुआ। गलत नीतियां उन लोगों ने बनाईं और यहां पर वहीं लोग और विधान परिषद में सुशील मोदी मुझसे सवाल पूछ रहे है। मोदी तो उस समय उपमुख्यमंत्री भी थे। 

    यह भी पढ़ें:  लाइसेंस चाहिए तो बताना पड़ेगा- कहां रखेंगे हथियार

    भाजपा सदस्य संजय सरावगी जब कुछ बोलने के लिए उठे तो तेजस्वी ने कहा साल में एक- दो बार तो बोलने का मौका मिलता है। मुझे बोलने दीजिए। मैं जानता हूं आप लोगों को सुनने में दिलचस्पी नहीं है। छपास की बीमारी है। इस पर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा भाजपा के लोग सुने या न सुने आप अपनी बात रखिए। बिहार की जनता आपकी बात सुनना चाहती है।  

    उन्होंने कहा हम यहां भोग लगाने के लिए नहीं, सेवा के लिए आए हैं। पिछले एक डेढ़ साल से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है। पूरे पांच साल इसी तरह काम करेंगे। जिसने वोट दिया और जिसने वोट नहीं दिया। सबके लिए काम किया है। जिस किसी भी सदस्य ने अपने क्षेत्र की सड़कों को लेकर शिकायत की, हमने यथासंभव उनकी शिकायत को दूर करने का प्रयास किया। भाजपा के लोग सामने तो यह बात स्वीकार नहीं करते लेकिन पीठ पीछे यह बात जरूर स्वीकार करते हैं।