Social media पर छाया 'टॉप कराएगा लालकेश्वर नौकरी दिलाएगा परमेश्वर'
बीएसएससी पेपर लीक मामले के उजागर होने के बाद सोशल मीडिया में कॉमेंट्स और फनी जोक्स की बाढ़ आ गई है। लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग में धांधली और बड़ा घोटाला उजागर होने के बाद इसके लिंक बड़े-बड़े लोगोंं से जुड़ते जा रहे हैं। इसका किंगपिन आयोग का सचिव परमेश्वर राम है। इससे पहले हुए इंटर टॉपर्स घोटाले का मास्टर माइंड लालकेश्वर प्रसाद था। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: BSSC SCAM : 15 साल में 15 परीक्षाएं, केवल तीन का दिया रिजल्ट
एक मैसेज में करारा व्यंग्य किया गया है। इसमें कहा गया है कि बोर्ड में टॉप लालकेश्वर कराएगा और नौकरी परमेश्वर दिलाएगा। एक यूजर ने शोले के डायलॉग के अंदाज में लिखा है... कितने ईश्वर हैं रे बिहार में। हुजूर दो। लालकेश्वर और परमेश्वर। एक डिग्री देता है दूसरा नौकरी बांटता है। हाहाहाहाहा.. सरकार मुझे गिरफ्तार होने से बचाइए..मैने पहली बार नौकरी देने को घूस खाया है।
यह भी पढ़ें: BSSC पेपर लीक : CAG का खुलासा, कोषागार में जमा नहीं हुए 71.85 करोड़
बिहार कर्मचारी चयन आयोग अब कोई बिहार की शिक्षा पर कॉमेंट करेगा तो भी मिर्ची लगेगी..कांड ही ऐसे होते है बिहार में नाम भले राम हो,पर इस सचिव ने तो इसकी मर्यादा का भी ख्याल नही रखा।
इसी तरह एक मैसेज में बीएसएससी का नया नामकरण कर दिया गया है। एक यूजर ने लिखा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की जगह इसका नाम बिहार सेटिंग सर्विस कमीशन कर देना चाहिए।
-टॉप कराएगा लालकेश्वर और नौकरी देगा परमेश्वर।
बिहार की शिक्षा व्यवस्था का मालिक है ईश्वर।।
-बीएसएससी का नाम बिहार र्सेंटग सर्विस कमीशन हो
-लालकेश्वर-परमेश्वर को जोड़ कर खूब वायरल हो रहे मैसेज
हमरा बिहार पिछले तीन सालो मे किसी न किसी तरह से national news मे रहा है
कई लोगों ने टॉपर घोटाले और बीएसएससी लीक कांड को जोड़कर कविताएं भी लिखी हैं। फेसबुक यूजर संजय कुमार लिखते हैं.. हे ईश्वर बिहार में आपने क्या-क्या करवा दिया, सचमुच में सारी लीला आपने ही रचाई। बिहार छोड़कर जाइए ईश्वर।
यूजर ब्योमेश ने लिखा है .. ये क्या हो रहा है भाई ? बिहार में भी व्यापम जैसा घोटाला। इस पोस्ट को 143 शेयर हो चुके हैं और 500 लोगों ने पसंद किया है।
देवता हम तो इस वृहद स्कैम के एक अदना सा खिलाड़ी हैं। हमें क्यों ठोंक रहे हैं। हिम्मत है तो असली कंपनी को पकड़िए जिसके इशारे पर हमलोग नाच रहे हैं। कुछ इसी तरह का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोग इस तरह के मैसेज और कॉमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: BSSC घोटाला : AVN SCHOOL से लीक हुआ था प्रश्नपत्र, 6 और गिरफ्तार
वहीं बीेएसएससी पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी परमेश्वर राम को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस को पहले तो अपनी धौंस दिखाई बाद में कहा कि इसमें बड़े - बड़े राजनेता भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: BSSC पेपर लीक में खुलासा: बिहार-यूपी है गढ़, पूरे देश में नेटवर्क
एक मैसेज में परमेश्वर के हवाले से खुलासा किया गया है कि वह तो अदना सा खिलाड़ी है। इसमें कई बड़े नाम हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि 7 मंत्री, 29 राजनेता और 9 आईएएस शामिल हैं।
परमेश्वर राम ने रोते हुए पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारी से कहा ‘‘देवता, हम तो इस वृहद स्कैम के एक अदने से खिलाड़ी हैं। हमें क्यों इतना पीट रहे हैं।” फिर ख़ाकी को ललकारते हुए कहा, ‘‘हिम्मत है तो असली किंगपिन को पकड़िये जिनके इशारे पर ये सब हो रहा है।’’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।