Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC SCAM : 15 साल में 15 परीक्षाएं, केवल तीन का दिया रिजल्ट

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 10:37 PM (IST)

    विवादों से घिरे बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं अदालती चक्कर में फंसती रही हैं। इसमें 15 साल के कार्यकाल में केवल 15 परीक्षाएं ली हैं, जिनमें केवल तीन में ही नौकरी मिली है।

    BSSC SCAM : 15 साल में 15 परीक्षाएं, केवल तीन का दिया रिजल्ट

    पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) का विवादों से पुराना नाता है। सन् 2002 में स्थापना के बाद 15 साल के दौरान इसने केवल 15 परीक्षाएं ली हैं। इनमें इंटर स्तर की एक और स्नातक स्तरीय दो परीक्षाएं शामिल हैं। केवल तीन परीक्षाएं ही ऐसी रहीं, जिनके माध्यम से आयोग ने नौकरी दी। शेष परीक्षाएं विवादों से घिरी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं निकले रिजल्ट

    आयोग ने एक इंटर स्तरीय और दो स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जिनके लिए करीब 34.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। तीनों परीक्षाओं के लिए किए गए आवेदन से आयोग को करोड़ों रुपये प्राप्त हुए। लेकिन, रिजल्ट नहीं निकले।

    यह भी पढ़ें: बिहार में BSSC घोटाले के बाद अब सेटिंग घोटाला, '5 लाख दो नौकरी लो'

    अदालतों में पहुंचे मामले

    आयोग ने 2010 में प्रथम स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में कई प्रश्न गलत थे, जिसका विरोध किया गया। मामला अदालत में पहुंचा। इस परीक्षा के सैकड़ों अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं।

    इसके बाद 2014 में द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। इसके लिए करीब सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 2015 में दो चरणों में ली गईं, लेकिन प्रश्नपत्र आउट हो गया। 12 प्रश्न गलत भी निकले। फिर, 27 मार्च 2016 को मुख्य परीक्षा तो हुई, लेकिन इसका रिजल्ट नहीं निकला है। इस परीक्षा का विवाद भी अदालत में है।

    यह भी पढ़ें: राजद के रघुवंश का CM नीतीश पर हमला, कहा- सरकार से उठ रहा विश्वास

    आयोग ने अब तक लीं ये परीक्षाएं

    - प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2014

    - प्रथम स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2010

    - द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2014

    - मोटरयान निरीक्षक, वाहन चालक, राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में लिपिक पद के लिए नियुक्ति 2011

    - जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता 2011

    - फार्मासिस्ट परीक्षा 2011

    - विभिन्न विभागों में परवर्तन अवर निरीक्षक और ऑडिटर के लिये नियुक्ति 2004

    - अंबेडकर विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद 2011

    - उत्पाद अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2008

    - कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन अनुसंधान सहायक के पद पर नियुक्ति 2012

    - अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के अधीन अमीन के पद पर नियुक्ति 2012

    - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अमिन के पद पर 2014

    - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बिहार परिचारिका श्रेणी ए के लिए नियुक्ति 2014

    - पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के पद 2014

    - कृषि निदेशालय के अंतर्गत कृषि समन्वयक पद पर 2015

    इनके निकले रिजल्ट, मिली नौकरी

    - मोटरयान निरीक्षक, वाहन चालक, राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में लिपिक पद के लिए नियुक्ति 2011

    - सहायक पर्यटक सूचना अधिकारी 2010

    - जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता 2011