Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवर को नही पंसद आया भाभी का ये काम, गड़ासे से कर दी हत्या

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 11:47 PM (IST)

    बिहार के कटिहार जिले में चापाकल से पानी लेने के झगड़े में देवर ने भाभी की गड़ासे से वार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपित मानसिक रूप से कमजोर था।

    देवर को नही पंसद आया भाभी का ये काम, गड़ासे से कर दी हत्या

    पटना [जेएनएन]। बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित मालतीपुर गांव में एक देवर ने अपनी भाभी की गंडासे से वार कर बुधवार को हत्या कर दी। आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। घटना के समय परिवार के बाकी लोग बहियार गए हुए थे। इधर, ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मु. नुरुल ने पुलिस को बताया कि चापाकल उसके आरोपित भाई मु. रब्बानी की जमीन पर है। दोनों भाइयों ने मिलकर चापाकल लगवाया है। आरोपित भाई-भाभी के साथ ही रहता था। रब्बानी सुबह में चापाकल से पानी लेना चाह रहा था, लेकिन वहां बर्तन मांज रही अपनी भाभी को देखकर क्रोधित हो गया। उसने गंडासे से भाभी के सिर पर कई बार हमला किया। बीबी खातून को इलाज के लिए बारसोई अस्पताल लाया गया, लेकिन कुछ ही क्षण बाद उनकी मौत हो गई। उसके चार बच्चे हैं।

     

    नुरुल ने बताया कि तीन साल पहले विवाद के बाद रब्बानी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह गुमसुम रहता था। इससे पूर्व रब्बानी मुंबई में काम करता था और दोनों भाइयों ने मिलकर मकान भी बनवाया था।

     

    यह भी पढ़ें: डीआइजी का फोन न उठाने पर निलंबित हुए थाना प्रभारी, जानिए पूरा मामला

     

    मामले की सूचना मिलते ही आबादपुर थानाध्यक्ष चित्तरंजन यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। नुरुल के बयान पर रब्बानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि बीबी खातून के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

     

    यह भी पढ़ें: कुंए से आ रही थी दुर्गंध, लोगों ने झांककर देखा तो होश उड़ गए

    comedy show banner
    comedy show banner