लालू ने कहा था रंगा सियार, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - चारा चोर, जोकर लालू
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लालू यादव को चारा चोर कहा है और कहा है कि लालू भारतीय राजनीति के जोकर हैं।
पटना [जेएनएन]। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर राजद के अध्यक्ष लालू यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का जोकर और चारा चोर करार दिया है। कैलाश का यह ट्वीट लालू के उस बयान का जवाब है जो कि उन्होंने लखनऊ में सपा की रजय जयंती समारोह के दौरान दिया था।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा था कि बीजेपी रंगा सियार की तरह है जिसका रंग उतर गया है । बिहार से तो भगा ही दिए हैं और अब यूपी से भी खदेड़ देना है।
पढ़ें - लालू ने कहा - यूपी में फिर से बनेगी अखिलेश की सरकार, बीजेपी को खदेड़ देंगे
उन्होनें यूपी में सपा परिवार की कलह को नकारते हुए कहा था कि किसी में कोई झगड़ा नहीं है समाजवादी परिवार फिर एकबार देश में बड़ी भूमिका निभाएगा।
लालू यादव की इसी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि - एक चारा चोर के मुंह से भाजपा के लिए रंगा सियार जैसे शब्द शोभा नहीं देते”।
पढ़ें - तेजस्वी का ट्वीट -प्राइवेट चैनल स्तुति गान ना करे तो बैन कर देंगे क्या मोदी जी?
कैलाश ने आगे लिखा है कि भारतीय राजनीति के जोकर चारा-चोर लालू प्रसाद यादव, आप महागठबंधन की जो बात कर रहे हैं, यह सबको पता है कि यह वास्तव में होगा....महा-ठगबंधन।
एक 'चारा चोर' के मुँह से, @BJP4India के लिये "रंगा सियार" जैसे शब्द शोभा नहीं देते। #mahaTHAGbandhan @laluprasadrjd pic.twitter.com/gCEu9WV4ps
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 6, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।