तेजस्वी का ट्वीट -प्राइवेट चैनल स्तुति गान ना करे तो बैन कर देंगे क्या मोदी जी?
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि क्या यदि एक चैनल आपका स्तुतिगान नही करे तो मतलब उसको बैन कर देंगे?
पटना [जेएनएन]। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है कि मोदी जी क्या अब आप निर्धारित करेंगे कि देश क्या खाये, पिये, पहने और देखे? मत भूलें कि 69 फीसदी हिंदुस्तानियों ने 2014 में ही आपको नकार दिया था। खैर, अब तो आप तानाशाही व आत्ममुग्धता की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि वह दिन दूर नहीं जब जो आपका स्तुति गान नहीं करेगा, उसको देशद्रोही कह कर फांसी दे दी जाएगी। यदि एक चैनल आपका स्तुतिगान नहीं करे तो उसको बैन कर देंगे?
मोदीजी, माना आप सत्ता के सर्वश्रेष्ठ शीर्ष पर बैठे श्रेष्ठ ईष्ट है।यदि एक चैनल आपका स्तुतिगान नही करे तो मतलब उसको बैन कर देंगे #NDTVBanned
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 4, 2016
आप तानाशाही व आत्ममुग्धता की सारी सीमायें तोड़ रहे है। वह दिन दूर नही जो आपका स्तुति गान नही करेगा उसको देशद्रोही कह फाँसी दे दी जायेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 4, 2016
मोदी जी, क्या अब आप निर्धारित करेंगे कि देश क्या खाये,पिये,पहने और देखे? मत भूलों 69% हिंदुस्तानियों ने 2014 में ही आपको नकारा था।खैर अब तो
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 4, 2016
नीतीश ने भी किया समर्थन
वहीं तेजस्वी का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDTV पर बैन की निंदा करते हुए कहा कि 'मीडिया पर अंकुश लगा रही केंद्र सरकार' जो सही नहीं है। नीतीश ने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष मीडिया जरूरी है।
लालू ने भी कहा - गलत हो रहा है
वहीं लालू प्रसाद यादव ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि अब तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा है। यह कहां तक उचित है।
सभी ने की आलोचना- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर है हमला
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहाबता दें कि जदयू, सीपीआई, एनसीपी और राजद ने समाचार चैनल एनडीटीवी पर एक दिन के प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को कहा कि एनडीटीवी का प्रसारण रोकना स्तब्ध करने वाली घटना है। हम केंद्र सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं। केंद्र को बताना चाहिए कि एनडीटीवी ने पठानकोट हमले में क्या गलत दिखाया था?
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, सीपीआई के डी राजा, एनसीपी के डीपी त्रिपाठी और राजद के मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला किया है। यह फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय इस फैसले को तत्काल वापस ले।
प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि समाचार चैनल एनडीटीवी को एक दिन के लिए आॅफ एयर करना देश में आपातकाल की आहट है। जनता इस प्रकार की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करने वाली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।