Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने कहा - यूपी में फिर से बनेगी अखिलेश की सरकार, बीजेपी को खदेड़ देंगे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 08:45 PM (IST)

    राजद प्रमुख लालू यादव ने लखनऊ में सपा के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अभी तो बिहार से खदेड़ा है, अब देश से बाहर खदेड़ देंगे।

    पटना [जेएनएन]। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जैसे भाजपा को बिहार से खदेड़ा था उसी तरह से अब यूपी से खदेड़ देंगे और कुछ दिनों बाद इस देश से बाहर भाजपा को खदेड़ना है। समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में पहुंचे लालू यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने समारोह में माइक पकड़ते ही अपनी चिर-परिचित शैली में कहा कि महाभारत जब हुआ था तो वो भी एक परिवार का ही झगड़ा था। उत्तरप्रदेश में भी परिवार का झगड़ा है सब सुलझ जाएगा। समाजवादी पार्टी में एकजुटता है और रहेगी।

    यूपी में फिर से बनेगी अखिलेश की सरकार

    उन्होंने कहा कि इस बार फिर से यूपी में अखिलेश सिंह यादव की सरकार बनेगी और सांप्रदायिक शक्तियों का डटकर मुकाबला करना है और उन्हें खदेड़कर भगा देना है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो रंगे हुए सियारों का दल है, जिसका रंग उतर गया है। हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार विफल रही है।

    सर्जिकल स्ट्राइक का ढोल पीट रही मोदी सरकार

    लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या देश की सबसे बड़ी समस्या है और मोदी सरकार उसे सुलझाने में फेल हो गई है। केवल सर्जिकल स्ट्राइक का ढोल पीट रहे हैं लोग, मुलायम सिंह के समय में भी हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक। ये कोई बड़ी बात नहीं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और मोदी सरकार नशे में चूर है।

    लखनऊ में हो रहा है रजत जयंती समारोह

    समाजवादी पार्टी का आज रजत जयंती समारोह लखनऊ में मनाया गया। इस समारोह में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक मंच पर दिखे। इस दौरान ना सिर्फ ये दोनों एक साथ नजर आए बल्कि आपस में बातचीत करते हुए भी देखे गए।

    सपा के इस कार्यक्रम में तमाम दिग्गज नेता पहुंचे , जिसमें एचडी देवेगौड़ा, लालू प्रसाद यादव और शरद यादव सहित कई नेता समारोह में शामिल होने मंच पर पहुंच गए हैं।

    शरद यादव ने कहा - सभी जनता परिवार के सदस्य

    इस मौके पर शरद यादव ने कहा कि हम जनता परिवार के सदस्य हैं और मुलायम हमारे पुराने नेता हैं। जब शरद यादव से पूछा गया कि क्या आप महागठबंधन में आएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई है, आगे क्या होगा देखते हैं?

    कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जैसे बिहार से भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ा था उसी तरह से भाजपा को देश से खदेड़ना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश से बाहर करना हैं, गीदड़ की तरह बीजेपी को देश से बाहर करना है। लालू ने कहा कि एक बार लाल कृष्ण आडवाणी राम रथ में सवार होकर बिहार आए थे तो हमने उनके रथ को पकड़ लिया और भगा दिया था। अब फिर से इनके रथ को पकड़कर खदेड़ देना है।