BJP अॉफिस पर हमला, सुमो ने कहा- कुछ भी हो जाए नीतीश को लालू पसंद हैं
भाजपा कार्यालय पर हुए राजद कार्यकर्ताओं के हमले के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि कुछ भी हो जाए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ नहीं आएंगे, नीतीश को लालू ही पसंद हैं।
पटना [जेएनएन]। पटना में बीजेपी कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि कुछ भी हो जाए नीतीश को लालू ही पसंद हैं। नीतीश कभी बीजेपी के साथ नहीं आएंगे, उन्हें लालू का साथ पसंद है।
पत्थरबाजी मामले में सुमो ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में आरजेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा हो रहा है। जबकि बीजेपी कार्यालय का इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र हैं। नीतीश सरकार के संरक्षण में यह हंगामा हो रहा है।
बता दें कि हाल के दिनों में सुशील मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर एक के बाद एक कई घोटालों के आरोप लगाए हैं। आयकर की छापेमारी के बाद राजद कार्यकर्ताओं का गुस्सा साफ देखा जा रहा है।
सुशील मोदी ने दी नीतीश को सलाह-अब तो साथ छोड़िए लालू का
भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है कि अब तो आप लालू यादव का साथ छोड़िए,उनके आरोपी बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप को बर्खास्त कीजिए। सुमो ने कहा कि लालू यादव पर बेनामी संपत्ति का लगातार आरोप लग रहा है, आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार जी ने ही केंद्र सरकार से नोटबंदी के बाद बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करने की मांग की थी और जब केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू की है तो उन्होने चुप्पी साध ली है। नीतीश कुमार को भी पता है कि लालू के साथ रहकर वो कभी भी बिहार में सुशासन नहीं ला सकते।
यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन बनी मजबूरी! ...मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
उन्होंने कहा कि अब तो नैतिकता के नाते नीतीश कुमार का साथ छोड़ दें और महागठबंधन पर पुनर्विचार करें। सुशील मोदी ने कहा कि पहले से ही लालू यादव पर चारा घोटाले का आरोप है और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका ट्रायल चलाने का आदेश दिया है।
सुमो ने कहा कि लालू यादव ने दस सालों में अकूत संपत्ति इकट्ठा कर ली है। यह गरीबों का पैसा है जिसे उन्होंने अपने परिवार के नाम कर लिया है। एेसे व्यक्ति के साथ गठबंधन कर क्या सुशासन की सरकार चल सकती है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।