सोशल मीडिया: जब तक रहेगा समोसा में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू
जब तक रहेगा समोसा में आलू, तबतक रहेगा बिहार में लालू। यह हम नहीं, खुद लालू प्रसाद ने भी कभी कहा था। लालू के खिलाफ आयकर की छापेमारी के बाद यह जुमला फिर चर्चा में है।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक जुमला 'जब तक रहेगा समोसा में आलू, तबतक रहेगा बिहार में लालू' वायरल हो रहा है। साथ ही एक तस्वीर भी लोग शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे आलू के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।
मंगलवार की सुबह बिहार की राजनीति में उबाल के साथ श्ुारू हुई। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छोपमारी हुई। लालू ने भी ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। लालू ने कहा कि वे न तो थके हैं, न हारे हैं। ग़रीबों का समर्थन व आशीर्वाद उनके साथ है। वे सदा की तरह आगे भी जीतेंगे। लालू ने इसे भाजपा-आरएसएस की दबाव की राजनीति करार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया भी गरमा गया। इसी दौरान आलू वाला जुमला शेयर किया जाने लगा।
लालू का आलू वाला यह जुमला बिहार में प्रसिद्ध है- 'जबतक रहेगा समोसा में आलू, तबतक रहेगा बिहार में लालू।' यह जुमला वायरल हुआ तो विरोधी भी चुप नहीं बैठे। इसी के तर्ज पर योगी आदित्यनाथ नाम से बने एक (फेक) अकाउंट से ट्वीट किया गया कि 'जब तक रहेगा समोसे में आलू, जबतक घोटाला करता रहेगा लालू।'
@laluprasadrjd जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक घोटाला करता रहेगा लालू
— Yogi Adityanath (@Y0GI_ADITYANATH) May 16, 2017
@laluprasadrjd समोसा बिना आलू और घोटाला बिना लालू के अच्छा नहीं लगता😂
— Yogi Adityanath (@Y0GI_ADITYANATH) May 16, 2017
यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन बनी मजबूरी! ...मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
सोशल मीडिया पर लालू की आलू के साथ कुूछ तस्वीरें भी वायरल हो गईं हैं। ये तस्वीरें लालू ने ही बीते मार्च में ट्वीट की थीं। ट्विटर पर एक यूजर ने लालू को फिल्म बाहुबली 2 के कैरेक्टर के नाम से तुलना करते हुए 'ललेंद्र बाहुबली' बताया। यह तस्वीर भी वायरल हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।