CM के कार्यक्रम में गेम खेल रहे थे IPS अधिकारी, ADG ने तरेरी आंख
पटना पुलिस का एक और कारनामा सामने दिखा है। जब सीएम और डीजीपी का कार्यक्रम चल रहा था तो पुलिसवाले अॉन ड्यूटी गेम खेलने में व्यस्त थे।
पटना [जेएनएन]। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेमिनार के दौरान कुछ पुलिसवाले किसी और ही काम में व्यस्त नजर आए। नीतीश और डीजीपी एक सेमिनार में अफसरों को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ पुलिसवाले कैंडी क्रश खेलते हुए पाए गए। सेमिनार का हिस्सा बने ये पुलिसवाले पूरे कार्यक्रम के दौरान गेम खेलने में व्यस्त थे।
Patna: Some police officers seen playing games/browsing on their phones during a CM and DGP seminar (28.6.17) pic.twitter.com/utRN2CZP28
— ANI (@ANI_news) June 29, 2017
एएनआई की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में नजर आता है कि सेमिनार के दौरान कई ऑफिसर अपने फोन ब्राउज कर रहे थे और गेम खेल रहे थे। एक पुलिस ऑफिसर के मोबाइल स्क्रीन पर ट्रंप और उनकी पत्नी की तस्वीर नजर आ रही है। कुछ अन्य ऑनलाइन गेम कैंडी क्रश खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें: लालू ने कहा- नीतीश ने सिर्फ कोविंद को दिया समर्थन, NDA में तो नहीं गए
ये पुलिसवाले गेम में इतने मशगूल थे कि इन्हें ये तक खबर नहीं थी कि वो अॉन ड्यूटी हैं और सीएम और डीजीपी का सेमिनार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: लालू बोले- छेनी मारने से भी नहीं टूटेगा महागठबंधन, सिर्फ इस मुद्दे पर है मतभेद
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में तैनात सभी पुलिसवाले आला अधिकारी हैं और अॉन ड्यूटी गेम खेलने की बात कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है और इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
Such conduct is not expected of senior police officers, will be counselling them: SK Singhal, ADG pic.twitter.com/NiPIg6wA19
— ANI (@ANI_news) June 29, 2017
पटना में पत्रकारों ने जब एडीजी से पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गयी हरकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत सीनियर पुलिस ऑफिसर से उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन ऐसा हुआ है...ऐसे ऑफिसर को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित अॉथिरिटी को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है और इसकी काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। एेसा करना बिल्कुल गलत है और इस मामले में सभी से पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।