Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू बोले- छेनी मारने से भी नहीं टूटेगा महागठबंधन, सिर्फ इस मुद्दे पर है मतभेद

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 11:25 PM (IST)

    राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि छेनी मारने से भी महागठबंधन नहीं टूटने वाला है। सिर्फ कोविंद को समर्थन के मुद्दे पर जदयू से मतभेद है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू बोले- छेनी मारने से भी नहीं टूटेगा महागठबंधन, सिर्फ इस मुद्दे पर है मतभेद

    पटना [राज्य ब्यूरो]। राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के मुद्दे पर नीतीश कुमार को खरी-खरी सुनाने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पांच दिनों के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी। लालू ने महागठबंधन को अटूट बताया और कहा कि यह इतना मजबूत है कि छेनी मारने से भी नहीं टूटेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि यह भी दोहराया कि प्रत्याशी के समर्थन के मुद्दे पर जदयू से मतभेद है। संयुक्त विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति प्रत्याशी सिर्फ मीरा कुमार हैं, दूसरा कोई नहीं। 

    चारा घोटाला मामले में पेशी के लिए रांची रवाना होने से पहले बुधवार को लालू ने कहा कि बिहार में तीनों दल एकजुट हैं। महागठबंधन में कोई फूट नहीं है। भाजपा वाले चाहे जितनी कोशिश कर लें। उनकी दाल नहीं गलने वाली।

    जदयू द्वारा रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के सवाल पर लालू ने कहा कि यह उनका फैसला है। हमें इस पर कुछ नहीं कहना, लेकिन राजद मीरा कुमार के साथ है। बिहार की बेटी को जिताने के लिए हम अपनी सारी ताकत लगा देंगे।

    यह भी पढ़ें: अच्छा... तो यह है जदयू-राजद झगड़े की असली वजह

    उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए रांची जाने की मजबूरी के चलते लालू दिल्ली में संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति प्रत्याशी मीरा कुमार के नामांकन में शामिल नहीं हो सके। फिर भी उन्होंने मीरा कुमार के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताया। 

    यह भी पढ़ें: आजम के विवादित बयान पर बोले लालू- महिला अातंकवादी भी तो...