Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने कहा- नीतीश ने सिर्फ कोविंद को दिया समर्थन, NDA में तो नहीं गए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 08:12 PM (IST)

    लालू यादव ने कि नीतीश कुमार ने केवल एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन दिया है, एनडीए में जा नही रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम चौंकाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू ने कहा- नीतीश ने सिर्फ कोविंद को दिया समर्थन, NDA में तो नहीं गए

    पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने केवल राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दिया है, एनडीए में चले तो नहीं गए हैं। यह अपनी-अपनी विचारधारा है और इसको लेकर इतना विवाद मचा हुआ है कि महागठबंधन टूट जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दावा किया कि एेसा कुछ नहीं होगा, महागठबंधन अटूट है, इसपर कोई खतरा नहीं है और ये सब झूठी अफवाह के अलावा कुछ नहीं है। लालू ने ये बातें आज चारा घोटाला मामले में रांची सिविल कोर्ट में पेश होने से पहले कहीं। 

    यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: कोविंद को समर्थन से पहले बिहार को मिला बिहार भवन

    लालू यादव ने यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि लोकसभा के स्पीकर पद का अपना महत्व है और पूरे हाउस को संतुलित कर चलाना बड़ी बात है और मीरा कुमार ने अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह निभाया है। उन्होंने कहा कि मीरा कुमार काफी पढ़ी-लिखी और योग्य उम्मीदवार हैं और खास बात यह है कि बिहार की बेटी हैं, उनपर हमें गर्व है।

    लालू ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले आएंगे, आप इंतजार कीजिए जल्द ही सबका सारा भ्रम दूर हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अच्छा... तो यह है जदयू-राजद झगड़े की असली वजह!