BSSC SCAM: सुधीर के समर्थन में उतरे IAS अफसरों को शो-कॉज नोटिस
बीएसएससी घोटाले मामले में फंसे पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के समर्थन में उतरे आइएएस अधिकारियों से राज्य सरकार ने शो कॉज नोटिस जारी कर पूछा है कि बिना छुट्टी कैसे राजभवन पहुंचे?
पटना [जेएनएन]। बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के समर्थन में उतरे आईएएस अफसरों के खिलाफ नीतीश सरकार ने कड़ा रूख दिखाया है। सरकार ने आंदोलन में शामिल होने वाले सभी आईएएस अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
सरकार ने नोटिस जारी कर पूछा है कि बिना छुट्टी के कैसे पहुंचे राजभवन और किस आधार पर आंदोलन में हुए शामिल? ऐसे आईएएस अधिकारियों में 25 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। शोकॉज नोटिस में सरकार विरोधी बयान पर भी इन लोगों से जवाब मांगा गया है। इन सभी आईएएस अधिकारियों को 15 दिनों में जबाव देने को कहा गया है।
गौरतलब है कि पेपर लीक में बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ आईएएस एसोसिएशन ने राज्यपाल रामनाथ गोविंद से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने के साथ राजभवन पहुंचकर मुलाकात की थी। अब सरकार की कार्रवाई से आईएएस अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
आंदोलनकारी आईएसएस एसोसिएशन ने बकायदा मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया था। आईएएस एसोसिशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से भी इस संबंध में मुलाकात की थी।
उधर, इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सरकार के इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी को अपनी बात करने का हक है। उन्होंने कहा कि पार्टी सही समय पर इस मुद्दे को सदन में भी उठाएगी। गौरलतब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी कई बार सुधीर कुमार को ईमानदार अधिकारी बता चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।