Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरानी का घर में मिला शव तो CDPO पत्नी सहित APO गिरफ्तार

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 07:27 PM (IST)

    नौकरानी का शव घर में मिलने के मामले में पुलिस ने एपीओ सुजय अंबष्ठा और उनकी पत्नी सीडीपीओ सुमन को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ हो रही है।

    पटना [वेब डेस्क]। संदिग्ध हालत में नौकरानी का शव घर में मिलने के बाद राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर फेज वन निवासी सहायक लोक अभियोजक सुजय अंबष्ठा और उनकी पत्नी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। सुजय बाढ़ में सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) हैं और उनकी पत्नी बेगूसराय में बाल विकास परियाेजना अधिकारी (सीडीपीओ) हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान 25 वर्षीय मधु कुमारी के रूप में हुई है। घरवाले महिला की मौत का कारण खुदकशी बता रहे हैं जबकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की थी। बताया गया है कि मंगलवार की रात को शव मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस सूत्रों ने आत्महत्या के दावे के उलट हत्या की आशंका जाहिर की है।

    आशियाना नगर फेज वन में दानापुर कोर्ट में लोक अभियोजक सुजय अंबष्ठा पत्नी सुमन सिन्हा और बेटे के साथ रहते हैं। सुजय के मुताबिक मधु की शादी वर्ष 2009 में हुई थी। 2013 में पति ने उसे छोड़ दिया और एक साल बाद से मधु उन्हीं के घर में रहने लगी। मंगलवार रात वह कार्यालय से लौटकर आए तो मधु के कमरे का दरवाजा अंदर से सटा था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने धक्का देकर खोला।

    पढ़ेंः वकील के 'भूत' ने करा दी थी जमानत, अब क्या होगा जानिए....

    अंदर मधु पंखे से लटकी मिली। उन्होंने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इत्तिला दी। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला का शव फर्श पर मिलना संदेहास्पद है।

    यह भी पढ़ेंः कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे एक और बिहारी छात्र ने की खुदकुशी

    comedy show banner
    comedy show banner