बिहार में एक और Result Scam : बिना लिखे पास हो गए BCA के 30 छात्र
बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाला के कारण दुनिया भर में बदनामी झेल रहे बिहार में एक और शिक्षा घोटाला सामने आया है। ताजा मामला बाबासाहब भीमराव अंबेदकर बिहार विवि के बीसीए छात्रों का है।
पटना [वेब डेस्क]। शिक्षा व परीक्षा में घोटालों के लिए लगातार बदमानी झेल रहे बिहार में एक और रिजल्ट घोटाला उजागर हुआ है। इस बार तो हद हो गई है। मुजफ्फरपुर के बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि ने बीसीए के कुछ छात्रों को उत्तर पुस्तिका में कुछ लिखे बिना ही उत्तीर्ण कर दिया है।
पढ़ें : बिहार के 'टपोरी' टीचर्स, जो परीक्षा में खुद ही नकल करते धराए
यह है मामला
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि में करीब 30 छात्रों ने 2013-16 सत्र के लिए बीसीए द्वितीय वर्ष में दाखिला लिया था। उनमें कुछ छात्रों ने परीक्षा में अपने अंक बढ़वाने के लिए कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का आवेदन दिया था। जब सबकी उत्तर पुस्तिकाएं मंगाई गईं तो पाया गया कि 30 उत्तर पुस्तिकाओं में एक शब्द भी नहीं लिखे गए थे, पर उन कॉपियों में उत्तीर्ण होने लायक अंक दिए गए थे। ये कापियां पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज की थीं।
विवाद बढ़ा तो हुई जांच
जब इस घोटाले पर विवाद हुआ तो विवि प्रशासन डैमेज कंट्रोल में जुट गया। उसने मामले की जांच का आदेश दे दिया। साथ ही परीक्षा कराने वालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। घोटाले की बाबत पूछने पर परीक्षा नियंत्रक सतीश कुमार राय ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी तय की जा रही है। विवि प्रशासन ने जांच आरंभ कर दी है।
पढ़ें : Result Scam : ऊषा JDU से बर्खास्त, लालकेश्वर के साथ कर सकती हैं सरेंडर
पहले भी हो चुका है ऐसा
विदित हो कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि में यह पहला मामला नहीं है। इसी तरह का एक और मामला गत वर्ष भी सामने आया था। तब होम्योपैथी के अंतिम वर्ष की परीक्षा में भी 40 खाली कॉपियों में अंक दे दिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।