Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में एक और परीक्षा में धांधली का खुलासा, चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पर लगी रोक

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 11:34 PM (IST)

    बिहार में एसएससी द्वारा ली गई कृषि संयोजकों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले पर सुनावाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने नियुक्ति पर रोक लगा दी है।

    बिहार में एक और परीक्षा में धांधली का खुलासा, चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पर लगी रोक

    पटना [जेएनएन]। ऐसा लगता है कि बिहार और परीक्षा घोटला एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। रोज नये नये घोटालों से पर्दा उठ रहा है। कभी इंटर टॉपर घोटाला तो कभी बीएसएससी घोटाला। कभी पेपर लीक की घटना सामने आती है तो कभी पैसे लेकर नौकरी दिलाने का सच सामने आता है। अब एक और नया घोटाला सामने आया है। यह घोटाला कृषि संयोजकों की बहाली में। हाईकोर्ट ने इस बहाली में नियुक्ति पर रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान मामला कृषि संयोजकों की नियुक्ति से जुड़ा है। संयोजकों की नियुक्ति के लिए बिहार एसएससी ने परीक्षा ली थी। परीक्षा में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वरीय अधिवक्ता वाईवी गिरि ने बताया कि जो लिस्ट बनी है वो गैरकानूनी है।

    यह भी पढ़ें: लकड़ी चोर है BSSC का सचिव परमेश्वर राम, हत्या का भी है आरोप

    बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में आयोग ने मार्क्स में हेराफेरी की है, साथ ही तेरह ऐसे लोगों को प्रोन्नकति दी है जो ओवर एज हैं. इस मामले में राजीव नयन और अन्य की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के जज ने लगभग 4400 कृषि संयोजकों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी है।
    राजीव नयन और अन्य की तरफ से दायर याचिकाओं पर न्यायमूर्ति रवि रंजन ने सुनवाई की।

    यह भी पढ़ें: सुशील मोदी की चुनौती, हिम्मत है तो की BSSC Scam की CBI जांच कराएं नीतीश

    याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता वाईवी गिरी ने बहस की। उन्होंने कहा कि परमेश्वर राम के सचिव रहते कई तरह के घोटाले हुए हैं, जिसका सीधा खामियाजा योग्य उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है। इस प्रकरण की अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी।