Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी की चुनौती, हिम्मत है तो की BSSC Scam की CBI जांच कराएं नीतीश

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 12 Feb 2017 11:18 PM (IST)

    सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह नीतीश भी बाथरूम में रेनकोट पहन स्नान में माहिर हैं। उनमें हिम्मत है तो बीएसएससी पेपर लीक की सीबीआइ जांच कराएं।

    सुशील मोदी की चुनौती, हिम्मत है तो की BSSC Scam की CBI जांच कराएं नीतीश

    पटना [जेएनएन]। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीएसएससी पर्चा लीक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाने की कला में केवल डॉ. मनमोहन सिंह ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी माहिर हैं जो तमाम घोटालों के बीच खुद को 'मिस्टर क्लीन' मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील मोदी ने लिखा है, नीतीश बीएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआइ जांच की हिम्मत दिखाएं।

    बकौल सुमो, क्या यह सिर्फ संयोग है कि जिस बीएसएससी का पर्चा लीक करने में 200 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, उसका दफ्तर उसी वेटनरी कालेज कैम्पस में है, जहां लालू प्रसाद के राज में 900 करोड़ रुपये का चारा घोटाला हुआ था? क्या यह भी इत्तेफाक है कि चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद का जमानत लेने वाला एक शख्स पर्चा लीक घोटाले में अभियुक्त है।

    क्या यह सिर्फ संयोग है कि जिस BSSC का पर्चा लीक करने में 200 करोड़ का घोटाला हुआ, उसका दफ्तर उसी वेटनरी कालेज कैम्पस में है, जहां लालू... pic.twitter.com/hBxozGoOL9

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 12, 2017

    बीएसएससी पर्चा लीक घोटाले के तार राज्य सरकार के ताकतवर मंत्रियों से जुड़ रहे हैं, इसलिए अब इस मामले की निष्पक्ष जांच सरकार के तहत काम करने वाली एसआईटी के बूते की बात नहीं।

    सुशील मोदी के अनुसार टॉपर घोटाला और पर्चा लीक घोटाला यह साबित कर चुका है कि आयोग और बोर्ड में अक्षम लोगों की नियुक्ति के कितने गंभीर परिणाम लाखों युवाओं को भुगतने पड़े। 2015 की मैट्रिक परीक्षा में सामूहिक नकल, 2016 की इंटर परीक्षा में टॉपर घोटाला और अब 2017 की बीएसएससी परीक्षा में 200 करोड़ का पर्चा लीक घोटाला सामने आने से बिहार न केवल शर्मसार हुआ, बल्कि यहां के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया।

    सुशील मोदी ने तेज कसा कि बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाने की कला में केवल डॉ. मनमोहन सिंह ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी माहिर हैं, जो इन सबके बावजूद अपने को 'मिस्टर क्लीन' मान रहे हैं।